Pakistan vs West Indies 3rd ODI Highlights: वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान के बीच मंगलवार को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेले गए तीसरे वनडे में मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 202 रनों से रौंद डाला। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। 1991 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने अपनी पहली वनडे सीरीज जीती। वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत में कप्तान शाई होप और जेडन सिल्स ने अहम भूमिका निभाई। जायडेन सील्स (Jayden Seales) ने जहां महज 18 रन देकर 6 विकेट झटके वहीं शाई होप (Shai Hope) ने शानदार शतकीय पारी खेली।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में रनों के लिहाज से यह वेस्टइंडीज की ये सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 2015 में क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान को 150 रनों से हराया था। कुल मिलाकर, वनडे क्रिकेट इतिहास में यह वेस्टइंडीज की चौथी सबसे बड़ी जीत है। कैरेबियाई टीम ने 2011 में नीदरलैंड को 215 रनों से हराकर अपनी सबसे बड़ी वनडे जीत दर्ज की थी। 2010 में इस टीम ने कनाडा को 208 रनों से हराकर अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत और 2014 में न्यूजीलैंड को 203 रनों से हराकर अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ 202 रनों से ऐतिहासिक जीत दिलाने में कप्तान शाई होप और जायडेन सील्स ने अहम भूमिका निभाई। होप ने 94 गेंदों पर 5 छक्के और 10 चौके लगाकर 120 रनों की नाबाद पारी खेली। यह वनडे फॉर्मेट में उनका 18वां शतक था। वहीं, जेडन सिल्स ने महज 18 रन देकर 6 विकेट लिए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सकी। कप्तान शाई होप 67 गेंदों पर 60 और रोस्टन चेज़ 26 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे थे। यहां पाकिस्तान मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करता दिख रहा था।
लेकिन, वेस्टइंडीज ने आखिरी 10 ओवरों में 119 रन कूट दिए। होप (Shai Hope) ने आखिरी 27 गेंदों पर 60 रन बनाए। वहीं, ग्रीव्स ने 24 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। इन दोनों की रनों की आतिशबाजी ने वेस्टइंडीज को 294 तक पहुंचाया। वहीं 295 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी पाकिस्तान की टीम तेज गेंदबाज जायडेन सील्स के सामने पूरी तरह से धराशायी हो गई। सिल्स ने 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट लिए। आलम यह था कि पाकिस्तान के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पाकिस्तान के लिए सलमान अली आगा ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। लगातार हार से जूझ रहे वेस्टइंडीज़ के लिए पाकिस्तान के खिलाफ यह सीरीज़ जीत संजीवनी की तरह है।
अन्य प्रमुख खबरें
AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक
Suresh Raina: मुश्किल में फंसे क्रिकेट सुरेश रैना, ईडी ने इस मामले में भेजा समन
AUS vs SA : 22 साल की उम्र में डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास
आस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लैन मैक्सवेल T20 इंटरनेशनल में दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्डकप खेलने को लेकर उनके कोच ने कह दी इतनी बड़ी बात... जानें क्या कहा
PAK vs WI : निर्णायक होगा तीसरा वनडे, दोनों टीमें सीरीज़ जीतने के इरादे से उतरेंगी
AUS vs SA : टी20 विश्वकप की तैयारियों पर होगी दोनों टीमों की नजर, पहला मैच आज
Zimbabwe vs New Zealand 2nd Test: प्रतिबंध के बाद लौटे Brendan Taylor ने तोड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड