Pakistan vs Sri Lanka 1st ODI Live Score : पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 299 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सलमान आगा (Salman Agha) ने नाबाद 105 रनों की पारी खेली। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पहले हाफ में पाकिस्तान की पारी पर दबदबा बनाए रखा।
पाकिस्तान ने 23.2 ओवर में 95 रन पर चार विकेट गंवा दिए, जिनमें से तीन विकेट वानिंदु हसरंगा ने लिए। हालांकि, इसके बाद सलमान अली आगा और हुसैन तलत ने पारी को संभाला। आगा और तलत ने पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी करके टीम को मैच में वापस ला दिया। यह साझेदारी 121 गेंदों पर पूरी हुई। तलत 63 गेंदों पर एक छक्के और छह चौकों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आगा ने मोहम्मद नवाज़ के साथ 37 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 299 तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने आखिरी पांच ओवरों में 53 रन बनाए।
सलमान आगा 87 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद रहे। यह आगा का दूसरा वनडे शतक था। नवाज़ 23 गेंदों पर एक छक्के और पाँच चौकों की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए। असिथा फर्नांडो और महीश थीक्षाना ने एक-एक विकेट लिया।
श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन आखिरी 25 ओवरों में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ पूरी तरह हावी रहे। नतीजतन, 4 विकेट पर 75 रन बनाने वाला पाकिस्तान 299 रन तक पहुंच गया। 300 रनों का लक्ष्य श्रीलंका के लिए आसान नहीं होने वाला है। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने 44 ओवर में सात विकेट पर 247 रन बनाए लिए थे।
अन्य प्रमुख खबरें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेली गई 16 टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा भारी? जानें रिकॉर्ड
जॉर्डन नील बने टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा आयरिश
ऋचा का सफर बंगाल की बेटियों के दृढ़ संकल्प और जज्बे को दर्शाता है : झूलन गोस्वामी
Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान बनाम कुवैत के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
India vs Australia Live Score: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवां मैच, भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है : मिताली राज
हर माह 4 लाख रुपये काफी नहीं...हसीन जहां ने अब की ये मांग, सुप्रीम कोर्ट ने शमी को भेजा नोटिस
वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम घोषित, मैट हेनरी की वापसी