Pakistan vs Oman Asia cup 2025 Highlights: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की है। शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य के जवाब में ओमान की टीम 67 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने मोहम्मद हारिस की 43 गेंदों पर 3 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली। हारिस के अलावा, साहिबजादा फरहान ने 29, फखर जमान ने 23 और मोहम्मद नवाज ने 19 रन बनाए। जिसके दम पर पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए। ओमान की ओर से आमिर कलीम और शाह फैसल ने घातक गेंदबाजी की। कलीम ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि फैसल ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद नदीम को 1 विकेट मिला।
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही। ओमान 16.4 ओवर में सिर्फ 67 रन पर सिमट गया और 93 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गया। हमद मिर्ज़ा 27 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। आमिर कलीम ने 13 और शकील अहमद ने 10 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
पाकिस्तान के स्पिनरों ने ओमान पर भारी पड़ा। सैम अयूब ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट, सुफियान मुकीम ने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट लिया। ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को 1 विकेट मिला। मोहम्मद हारिस प्लेयर ऑफ द मैच रहे। यह पाकिस्तान और ओमान के बीच खेला गया पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच था।
अन्य प्रमुख खबरें
SA W vs ENG W: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका
India vs Australia 1st T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द
IND vs AUS T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया
Prithvi Shaw Double Century : क्या यह तूफानी पारी भारतीय क्रिकेट में उनकी वापसी का संकेत है?
Shreyas Iyer Injury: श्रेयस अय्यर ICU से आए बाहर, लेकिन अभी अस्पताल में ही रहेंगे भर्ती