Pakistan vs Oman Asia cup 2025 Highlights: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की है। शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य के जवाब में ओमान की टीम 67 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने मोहम्मद हारिस की 43 गेंदों पर 3 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली। हारिस के अलावा, साहिबजादा फरहान ने 29, फखर जमान ने 23 और मोहम्मद नवाज ने 19 रन बनाए। जिसके दम पर पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए। ओमान की ओर से आमिर कलीम और शाह फैसल ने घातक गेंदबाजी की। कलीम ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि फैसल ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद नदीम को 1 विकेट मिला।
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही। ओमान 16.4 ओवर में सिर्फ 67 रन पर सिमट गया और 93 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गया। हमद मिर्ज़ा 27 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। आमिर कलीम ने 13 और शकील अहमद ने 10 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
पाकिस्तान के स्पिनरों ने ओमान पर भारी पड़ा। सैम अयूब ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट, सुफियान मुकीम ने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट लिया। ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को 1 विकेट मिला। मोहम्मद हारिस प्लेयर ऑफ द मैच रहे। यह पाकिस्तान और ओमान के बीच खेला गया पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच था।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकबला, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Asia Cup : एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी संयोजन तलाश रहे पाकिस्तानी कोच
दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा
IND vs UAE : एशिया कप में टीम इंडिया का तूफानी आगाज, 27 गेंदों पर जीत दर्ज कर रचा इतिहास
Afg vs HK : एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान का धमाकेदार आगाज, हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से धोया
Asia Cup : दुबई में भारत-यूएई का मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन !
Asia Cup 2025: भारत-पाक महामुकाबले से पहले इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास
Asia Cup 2025 का आज से आगाज , जानें कब-किस टीम से होगा, ये रहा पूरा शेड्यूल
PAK vs AFG: अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने जीती त्रिकोणीय सीरीज, नवाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास