Pakistan vs India: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी शिकस्त, बर्थडे ब्वॉय सूर्या ने छक्के से खत्म किया मैच

खबर सार :-
Pakistan vs India: पाकिस्तान बनाम भारत एशिया कप मैच लाइव स्कोरकार्ड ऑनलाइन: एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए। भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर जीत हासिल की।

Pakistan vs India: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी शिकस्त, बर्थडे ब्वॉय सूर्या ने छक्के से खत्म किया मैच
खबर विस्तार : -

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के छठे मैच में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए। भारत ने पाकिस्तान के 128 रनों के लक्ष्य को 15.5 ओवर में ही हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। कप्तान व बर्थडे बॉय सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

IND vs PAK Asia Cup 2025:  बर्थडे ब्वॉय सूर्या ने छक्के से खत्म किया मैच

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा था। कुलदीप यादव को 3 सफलता मिली। जबकि बुमराह और अक्षर को 2-2 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरू से ही आक्रामक मोड में थी। अभिषेक शर्मा के बाद तिलक ने अच्छी पारी खेली। लेकिन कप्तान सूर्या एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 47 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ भारत के 2 मैचों में 4 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान के 2 मैचों में 2 अंक हैं।

IND vs PAK: India probable 11 

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल,  सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

IND vs PAK:  Pakistan probable 11

मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, हसन नवाज, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ।

अन्य प्रमुख खबरें