IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के छठे मैच में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए। भारत ने पाकिस्तान के 128 रनों के लक्ष्य को 15.5 ओवर में ही हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। कप्तान व बर्थडे बॉय सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा था। कुलदीप यादव को 3 सफलता मिली। जबकि बुमराह और अक्षर को 2-2 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरू से ही आक्रामक मोड में थी। अभिषेक शर्मा के बाद तिलक ने अच्छी पारी खेली। लेकिन कप्तान सूर्या एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 47 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ भारत के 2 मैचों में 4 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान के 2 मैचों में 2 अंक हैं।
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, हसन नवाज, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA 3rd T20I Live Score: हार्दिक पांड्या का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
IND vs SA 3rd T20I Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हर्षित-कुलदीप की वापसी, बुमराह बाहर
South Africa Women vs Ireland Women: दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज पर 9 विकेट से जीत, डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंचे कीवी
2026 T20 World Cup के टिकट आज से बिक्री पर, शुरुआती कीमत मात्र 100 रुपये
IND vs SA 2nd T20I Live : टीम इंडिया की नजर लगातार दूसरी जीत पर, जानें कैसी होगी पिच और प्लेइंग XI
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं फिन एलन, जानिए क्या है वजह
ind sa t20 : Hardik Pandya ने साबित किया, फिट और फायरिंग मोड में हों तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं
WI vs NZ 2nd Test Live Score: ब्लेयर टिकनर के आगे वेस्टइंडीज टेके घुटने, 205 रनों पर सिमटी पहली पारी