Zimbabwe Vs Pakistan T20 Highlights: पीसीबी द्वारा आयोजित त्रिकोणीय टी20 सीरीज (T20 tri series) का आगाज मंगलवार से हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस सांस रोक देने वाले मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की।
पाकिस्तान को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य मिला था। एक समय पाकिस्तान मुश्किल में था, उसने 54 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। उसे आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 92 रनों की जरूरत थी। ऐसा लग रहा था कि ज़िम्बाब्वे जीत जाएगा। लेकिन फखर जमान और उस्मान खान ने पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़कर मैच का रुख पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया। फखर 32 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए।
उस्मान खान 28 गेंदों पर 37 और मोहम्मद नवाज़ 12 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हुई। पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 151 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में बाबर आज़म एक बार फिर नाकाम रहे और खाता भी नहीं खोल पाए। जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड इवांस ने 2 विकेट लिए, जबकि रिचर्ड नगवारा, टी मपोसा और ग्रीम क्रीमर को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और टी मारुमानी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 72 रन जोड़े। मारुमानी 22 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए। शुरुआती साझेदारी टूटने के बाद ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। बेनेट भी 36 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हो गए।
कप्तान सिकंदर रजा ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 34 रन बनाकर टीम का स्कोर आठ विकेट पर 147 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज़ ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए। शाहीन अफरीदी सबसे महंगे रहे, उन्होंने चार ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया। सलमान मिर्ज़ा, सैम अयूब और अबरार अहमद ने एक-एक विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
6,6,6,6,6,4...राजकोट में आई Hardik Pandya की सुनामी, इतनी गेंदों जड़ दिया शतक
शाहरुख की KKR को बड़ा झटका ! IPL में नहीं खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान, BCCI ने दिया हटाने का निर्देश
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग