दुबई: एशिया कप 2025 का दसवां मैच आज पाक और मेज़बान यूएई के बीच दुबई में होना था, लेकिन मैच से पहले पाक टीम ने गंभीर विवादों का सामना किया। पाक के मीडिया ने मैच से लगभग एक घंटे पहले खबर दी कि टीम यूएई के साथ मुकाबला नहीं खेलेगी, क्योंकि पाक खिलाड़ी अभी तक होटल से मैदान के लिए रवाना नहीं हुए थे। हालांकि, पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैच एक घंटे की देरी से शुरू होगा। अभी ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि पाक टीम होटल से मैदान के लिए रवाना हो चुकी है। वह यूएई से करो या मरो का मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। अभी यह पता नहीं चला है कि मैच रेफरी पर क्या फैसला हुआ है।
पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने इस स्थिति पर बयान देते हुए बताया कि मोहसिन नकवी इस समय पाक क्रिकेट के पूर्व अध्यक्षों रामिज़ राजा और नजम सेठी के साथ बैठक कर रहे हैं। वे इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं और दुबई से संपर्क बनाए हुए हैं। फिलहाल, मैच में एक घंटे की देरी की घोषणा की गई है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि किसके आदेश पर यह देरी की गई है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि मोहसिन नकवी वर्तमान में एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं।
इससे पहले खबर आई थी कि पाक की टीम का होटल से समय पर रवाना न हो पाना एशिया कप के आयोजन के लिए एक अप्रत्याशित स्थिति उत्पन्न कर रहा है। हालांकि टीम के होटल से निकलने के बाद मैच में भाग लेने की संभावना बनी हुई है, लेकिन इस देरी ने आयोजन समिति और पाक क्रिकेट बोर्ड के लिए नई चुनौतियाँ पैदा कर दी हैं। इस संकट की जानकारी के बारे में पीसीबी ने मीडिया को कुछ नहीं बताया है, लेकिन यह साफ है कि इस देरी से न केवल पाक की टीम, बल्कि टूर्नामेंट के बाकी हिस्सों पर भी असर पड़ सकता है।
फिलहाल, टीम का रवाना होने का वक्त स्पष्ट नहीं है, और मोहसिन नकवी के नेतृत्व में पीसीबी इस मुद्दे को सुलझाने के प्रयास में जुटा हुआ है। हालांकि, यदि देरी और समस्याएं बढ़ती हैं, तो पाक की एशिया कप में स्थिति और जटिल हो सकती है।
अन्य प्रमुख खबरें
ICC Women ODI Rankings : लौरा वोल्वार्ड्ट को पछाड़कर नंबर वन बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना
IND vs SA: भारत को बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
IPL Auction 2026 LIVE: आईपीएल की नीलामी से पहले खिलाड़ियों की लिस्ट हुई अपडेट , जोड़े गए 19 नए नाम
Ashes : एडिलेड टेस्ट के लिए कमिंस, लियोन की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में वापसी, ख्वाजा बाहर
IND vs SA 3rd T20I Live Score: हार्दिक पांड्या का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
IND vs SA 3rd T20I Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हर्षित-कुलदीप की वापसी, बुमराह बाहर
South Africa Women vs Ireland Women: दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त