Sahibzada Farhan , PAK vs SL 3rd T20 Highlights: त्रिकोणीय T20 सीरीज का तीसरा मैच शनिवार को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। ओपनर साहिबजादा फरहान ने नाबाद 80 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही फरहान 2025 में सबसे ज़्यादा T20 हाफ-सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए।
साहिबज़ादा फरहान ने इस कैलेंडर साल में T20 क्रिकेट में 15 हाफ-सेंचुरी लगाई हैं। उनके अलावा, ऑस्ट्रिया के करणबीर सिंह और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने इस साल 15-15 हाफ-सेंचुरी लगाई हैं। इंग्लिश क्रिकेटर जोस बटलर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2025 में 14 हाफ-सेंचुरी लगाई हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के शाई होप 13 हाफ-सेंचुरी के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
इसके अलावा साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने इस साल 102 छक्के लगाए हैं। वह एक कैलेंडर ईयर में T20 क्रिकेट में 100+ छक्के लगाने वाले पहले पाकिस्तानी और दुनिया के 12वें बल्लेबाज बन गए हैं। 2025 में उनसे ज़्यादा छक्के करणबीर सिंह (122) और निकोलस पूरन (103) ने लगाए हैं।
मैच की बात करें तो शनिवार को रावलपिंडी में खेले गए T20 मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को तय 20 ओवर में 128/7 पर रोक दिया। टीम के लिए जनिथ लियानागे ने नाबाद 41 रन बनाए, उन्होंने 38 बॉल की अपनी इनिंग में एक छक्का और तीन चौके लगाए। कुसल परेरा ने भी 25 रनों का योगदान दिया, जबकि कामिल मिशारा ने 22 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज़ ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए, जबकि सलमान मिर्ज़ा, फ़हीम अशरफ और अबरार अहमद ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में पाकिस्तान ने 15.3 ओवर में आसान जीत दर्ज की। साहिबज़ादा फरहान (Sahibzada Farhan) और साइम अयूब ने 5 ओवर में 47 रन की पार्टनरशिप की। साइम 18 बॉल में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहां से फरहान ने बाबर आजम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। बाबर आजम 16 रन बनाकर आउट हुए, जबकि साहिबजादा फ़रहान ने 45 बॉल में 5 छक्के और 6 चौके लगाकर नाबाद 80 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए दुष्मंथा चमीरा ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट लिए, जबकि कप्तान दसुन शनाका ने 1 विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
PAK vs SL T20 Series : श्रीलंका और पाकिस्तान में पहला मुकाबला आज, किसका पलड़ा रहा है भारी?
ICC Bangladesh T20 World Cup Controversy : भारत में खेलने या अंक गंवाने की अटकलें तेज
BCCI and BCB dispute 2026 : टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी और बीसीबी के बीच मुलाकात तय
ICC Women's T20 Rankings : दीप्ति को पछाड़कर सदरलैंड बनीं टी20 फॉर्मेट की 'नंबर-1' महिला गेंदबाज
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, दासुन शनाका को कमान
AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक शतक, ब्रैडमैन और सचिन को भी छोड़ा पीछे
मोहम्मद शमी और उनके भाई को एसआईआर मामले में चुनाव आयोग का नोटिस, 9 से 11 जनवरी के बीच सुनवाई
Brisbane Heat vs Sydney Sixers: रोमांचक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने ब्रिस्बेन हीट 3 विकेट से हराया
Mustafizur Rahman के बैन पर बढ़ विवाद, बांग्लादेश ने IPL 2026 प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध
Ashes : सिडनी में शतक के साथ रिकी पोंटिंग की बराबरी पर पहुंचे जो रूट