PAK vs SA 1st ODI Live Cricket Score: दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी का पहला किया है। इस बीच दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दाएं हाथ के विस्फोटक युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis ) चोट के कारण वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने X अकाउंट पर बेबी एबी के नाम से मशहूर ब्रेविस (Dewald Brevis ) के वनडे सीरीज़ से हटने की पुष्टि की। बोर्ड ने लिखा, "डेवाल्ड ब्रेविस कंधे की मांसपेशी में हल्के खिंचाव के कारण पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। उन्हें शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तीसरे T20 मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी।"
बोर्ड ने बताया कि ब्रेविस भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ की तैयारी के लिए पाकिस्तान में प्रोटियाज़ पुरुष मेडिकल टीम के साथ रिहैबिलिटेशन करेंगे। वनडे सीरीज़ के लिए उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ मंगलवार से शुरू हो रही है। तीनों मैच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
बता दें कि डेवाल्ड ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका के सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है और उन्हें भविष्य का स्टार माना जाता है। अपने वनडे करियर में, ब्रेविस ने 6 मैचों की 6 पारियों में 159.42 के स्ट्राइक रेट और 22.00 के औसत से 110 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 49 है। ये आंकड़े ब्रेविस की पूरी क्षमता को नहीं दर्शाते हैं।
ब्रेविस के टेस्ट और T20 के आंकड़े उनकी क्षमताओं की झलक देते हैं। 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में, ब्रेविस ने दो अर्धशतकों की मदद से 138 रन बनाए हैं। उन्होंने 15 T20 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 400 रन भी बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 125 रनों की उनकी नाबाद पारी इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस है।
Pakistan Playing XI: सईम अयूब, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान(w), सलमान आगा, हुसैन तलत, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी(c), नसीम शाह, अबरार अहमद
South Africa Playing XI: क्विंटन डी कॉक(w), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीत्ज़के(c), सिनेथेम्बा केशिले, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, ब्योर्न फॉर्च्यून, लुंगी एनगिडी, लिज़ाद विलियम्स
अन्य प्रमुख खबरें
Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान बनाम कुवैत के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
India vs Australia Live Score: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवां मैच, भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है : मिताली राज
हर माह 4 लाख रुपये काफी नहीं...हसीन जहां ने अब की ये मांग, सुप्रीम कोर्ट ने शमी को भेजा नोटिस
वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम घोषित, मैट हेनरी की वापसी
बांग्लादेश की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, बीसीबी करेगा मामले की जांच
भारत 'ए' ध्रुव जुरेल के नाबाद शतक के बावजूद 255 रन पर सिमटी
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ की दौड़ में स्मृति मंधाना, लौरा वोल्वार्ड्ट और एश्ले गार्डनर