Pakistan vs South Africa 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी का पहला किया है। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 49.1 ओवर में 263 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। क्विंटन डी कॉक और डेब्यू करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े, जिससे टीम को अच्छी शुरुआत मिली। डी कॉक ने 71 गेंदों में 63 रन बनाए जो उनका 31वां वनडे अर्धशतक था। वहीं प्रिटोरियस ने अपने डेब्यू मैच में 60 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था।
इसके अलावा कप्तान मैथ्यू ब्रीत्ज़के (Matthew Breetzke) 42 रन और कॉर्बिन बॉश (41) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन मिडिल ऑर्डर लगातार विकेट गंवाता रहा, जिसके कारण टीम 263 रन पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट झटके। इसके अलावा सैम अयूब ने 2 विकेट जबकि कप्तान शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज के खाते में एक-एक विकेट आया।
अफ्रीका द्वारा मिले 264 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम को अच्छी शुरुआत मिली। फखर जमान ने 45 और सईम अयूब ने 39 रन बनाकर टीम को मजबूत नींव दी। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े, जिससे टीम जीत की ओर बढ़ी। रिजवान ने 74 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 55 रन बनाए, जो उनका 17वां वनडे अर्धशतक था।
सलमान आगा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 रनों की पारी खेली जो उनका 7वां वनडे अर्धशतक था। उनकी पारी ने टीम को 49.4 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि जैसे-जैसे मैच आखिरी ओवरों में पहुंचा, तनाव बढ़ता गया, लेकिन पाकिस्तान ने धैर्य बनाए रखा। आखिरकार, मेज़बान टीम ने 49.4 ओवर में टारगेट का पीछा करते हुए 2 विकेट से मैच जीत लिया। इसी के साथ ही पाकिस्तान सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
अन्य प्रमुख खबरें
बोर्ड ने खत्म किया इस दिग्गज प्लेयर का कॅरियर, भविष्य में टीम में नहीं होगी वापसी
Virat Kohli Birthday: 37 साल के हुए ‘रन मशीन’ विराट कोहली, BCCI ने शेयर किए रिकॉर्ड्स
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनीं लौरा वोल्वार्ड्ट
एशेज 2027 में खेलना चाहते हैं बेन स्टोक्स, नए केंद्रीय अनुबंध से मिले संकेत
PAK vs SA ODI Series: दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से ‘बेबी एबी’ बाहर
बीसीसीआई ने सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 टीम घोषित की, शेफाली बनीं नॉर्थ जोन की कप्तान
Icc Women World Cup Final 2025 : यूपी की बेटी दीप्ति शर्मा बनी ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’
icc women world cup final : दीप्ति शर्मा रही प्लेयर ऑफ द सीरीज, ट्रॉफी माता-पिता को किया समर्पित