PAK Pull Out of Asia Cup : एशिया कप 2025 के दसवें मैच में पाक को यूएई के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेलना था, लेकिन अचानक पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने खिलाड़ियों को मैच न खेलने का निर्देश दे दिया। पाक ने यूएई के खिलाफ खेल का बहिष्कार करते हुए एशिया कप से बाहर होने का फैसला किया। इसके साथ ही मेज़बान टीम यूएई को वॉकओवर मिल गया और वे सुपर-4 में क्वालिफाई कर गया हैं। पाक का यह कदम भारत-पाक के बीच हुए नो हैंडशेक विवाद के बाद आया, जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने पाक टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पीसीबी ने इसका आरोप मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट पर लगाया गया था।
भारत-पाक के बीच खेले गए मैच के दौरान जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाक टीम के साथ हाथ मिलाने से इंकार कर दिया, तो पाक क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जताई। पीसीबी ने मैच रेफरी पॉयक्राफ्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने को रोकने का आदेश दिया था, जो क्रिकेट के डब्ब् कानूनों के खिलाफ था। इसके बाद च्ब्ठ ने आईसीसी से शिकायत की और पॉयक्राफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की। हालांकि, आईसीसी ने उनकी मांग को नकारते हुए पॉयक्राफ्ट को टूर्नामेंट से बाहर करने से इंकार कर दिया।
पाक ने शुरू में अपनी नाराजगी जताते हुए धमकी दी थी कि अगर पॉयक्राफ्ट को हटा नहीं गया तो वह यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा। इस दौरान पीसीबी ने खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए भी भेजा और मैच खेलने का मन बनाया। लेकिन मैच से कुछ समय पहले, पाकिस्तान ने अपना निर्णय बदलते हुए मैच को बहिष्कार करने का ऐलान किया और यूएई को वॉकओवर मिल गया। इस फैसले के साथ पाक का एशिया कप 2025 का सफर समाप्त हो गया।
पाक क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बाद पाक ने इस मामले पर औपचारिक बयान जारी करने से बचते हुए अपने खिलाड़ियों को खेलने से रोक दिया। अब देखना यह होगा कि इस विवाद का एशिया कप के आगामी मैचों और पाक क्रिकेट पर किस तरह का असर होता है। वहीं, यूएई के लिए यह स्थिति खुशी का कारण बनी है, क्योंकि वॉकओवर के जरिए वे सुपर-4 में प्रवेश कर चुके हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Asia Cup 2025 की तैयारी: भारत की ट्रेनिंग में मस्ती के साथ कठिन परिश्रम
PAK VS UAE : पाक क्रिकेट टीम का होटल से प्रस्थान, ASIA CUP 2025 मैच में हुई देरी
Ind vs Aus : स्मृति मंधाना का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 293 का लक्ष्य
ICC Ranking: वरुण चक्रवर्ती बने टी20 गेंदबाजों के शीर्ष, भारतीय स्पिनरों का दबदबा
Asia Cup 2025: जीत की हैट्रिक लगाने को बेताब श्रीलंका, सुपर-4 में पहुंचना अफगानिस्तान का लक्ष्य
Happy Birthday R. Ashwin: नये गेंदबाजों के लिए प्रेरणा है इस महान गेंदबाज का करियर
Asia Cup 2025: PAK Vs UAE मैच में रेफरी की भूमिका निभा सकते हैं रिची रिचर्डसन
'Apollo Tyre' बना टीम इंडिया की जर्सी का नया स्पॉन्सर, BCCI ने की घोषणा
Asia Cup 2025: पाक क्रिकेट बोर्ड की मांग एन्डी पाइक्रोफ्ट को हटाने के प्रस्ताव को नकारने की संभावना
Pakistan vs India : भारत की 'नो हैंडशेक' नीति पर पाकिस्तान का विरोध
IND vs PAK: ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' की सफलता के बाद देश में जश्न, टीम इंडिया ने सेना को समर्पित की जीत