PAK Pull Out of Asia Cup : एशिया कप 2025 के दसवें मैच में पाक को यूएई के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेलना था, लेकिन अचानक पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने खिलाड़ियों को मैच न खेलने का निर्देश दे दिया। पाक ने यूएई के खिलाफ खेल का बहिष्कार करते हुए एशिया कप से बाहर होने का फैसला किया। इसके साथ ही मेज़बान टीम यूएई को वॉकओवर मिल गया और वे सुपर-4 में क्वालिफाई कर गया हैं। पाक का यह कदम भारत-पाक के बीच हुए नो हैंडशेक विवाद के बाद आया, जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने पाक टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पीसीबी ने इसका आरोप मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट पर लगाया गया था।
भारत-पाक के बीच खेले गए मैच के दौरान जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाक टीम के साथ हाथ मिलाने से इंकार कर दिया, तो पाक क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जताई। पीसीबी ने मैच रेफरी पॉयक्राफ्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने को रोकने का आदेश दिया था, जो क्रिकेट के डब्ब् कानूनों के खिलाफ था। इसके बाद च्ब्ठ ने आईसीसी से शिकायत की और पॉयक्राफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की। हालांकि, आईसीसी ने उनकी मांग को नकारते हुए पॉयक्राफ्ट को टूर्नामेंट से बाहर करने से इंकार कर दिया।
पाक ने शुरू में अपनी नाराजगी जताते हुए धमकी दी थी कि अगर पॉयक्राफ्ट को हटा नहीं गया तो वह यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा। इस दौरान पीसीबी ने खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए भी भेजा और मैच खेलने का मन बनाया। लेकिन मैच से कुछ समय पहले, पाकिस्तान ने अपना निर्णय बदलते हुए मैच को बहिष्कार करने का ऐलान किया और यूएई को वॉकओवर मिल गया। इस फैसले के साथ पाक का एशिया कप 2025 का सफर समाप्त हो गया।
पाक क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बाद पाक ने इस मामले पर औपचारिक बयान जारी करने से बचते हुए अपने खिलाड़ियों को खेलने से रोक दिया। अब देखना यह होगा कि इस विवाद का एशिया कप के आगामी मैचों और पाक क्रिकेट पर किस तरह का असर होता है। वहीं, यूएई के लिए यह स्थिति खुशी का कारण बनी है, क्योंकि वॉकओवर के जरिए वे सुपर-4 में प्रवेश कर चुके हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
IND W vs SA W Final: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी खिताबी जंग, मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन
Salman Mirza : पाक ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया, फहीम और सलमान मिर्जा की शानदार गेंदबाजी
IPL 2026 : मुंबई इंडियंस ने किया कंफर्म, रोहित शर्मा का बल्ला MI के लिए ही गरजेगा
SA W vs ENG W: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका
India vs Australia 1st T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द