PAK Pull Out of Asia Cup : एशिया कप 2025 के दसवें मैच में पाक को यूएई के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेलना था, लेकिन अचानक पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने खिलाड़ियों को मैच न खेलने का निर्देश दे दिया। पाक ने यूएई के खिलाफ खेल का बहिष्कार करते हुए एशिया कप से बाहर होने का फैसला किया। इसके साथ ही मेज़बान टीम यूएई को वॉकओवर मिल गया और वे सुपर-4 में क्वालिफाई कर गया हैं। पाक का यह कदम भारत-पाक के बीच हुए नो हैंडशेक विवाद के बाद आया, जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने पाक टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पीसीबी ने इसका आरोप मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट पर लगाया गया था।
भारत-पाक के बीच खेले गए मैच के दौरान जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाक टीम के साथ हाथ मिलाने से इंकार कर दिया, तो पाक क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जताई। पीसीबी ने मैच रेफरी पॉयक्राफ्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने को रोकने का आदेश दिया था, जो क्रिकेट के डब्ब् कानूनों के खिलाफ था। इसके बाद च्ब्ठ ने आईसीसी से शिकायत की और पॉयक्राफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की। हालांकि, आईसीसी ने उनकी मांग को नकारते हुए पॉयक्राफ्ट को टूर्नामेंट से बाहर करने से इंकार कर दिया।
पाक ने शुरू में अपनी नाराजगी जताते हुए धमकी दी थी कि अगर पॉयक्राफ्ट को हटा नहीं गया तो वह यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा। इस दौरान पीसीबी ने खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए भी भेजा और मैच खेलने का मन बनाया। लेकिन मैच से कुछ समय पहले, पाकिस्तान ने अपना निर्णय बदलते हुए मैच को बहिष्कार करने का ऐलान किया और यूएई को वॉकओवर मिल गया। इस फैसले के साथ पाक का एशिया कप 2025 का सफर समाप्त हो गया।
पाक क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बाद पाक ने इस मामले पर औपचारिक बयान जारी करने से बचते हुए अपने खिलाड़ियों को खेलने से रोक दिया। अब देखना यह होगा कि इस विवाद का एशिया कप के आगामी मैचों और पाक क्रिकेट पर किस तरह का असर होता है। वहीं, यूएई के लिए यह स्थिति खुशी का कारण बनी है, क्योंकि वॉकओवर के जरिए वे सुपर-4 में प्रवेश कर चुके हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
ICC Women ODI Rankings : लौरा वोल्वार्ड्ट को पछाड़कर नंबर वन बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना
IND vs SA: भारत को बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
IPL Auction 2026 LIVE: आईपीएल की नीलामी से पहले खिलाड़ियों की लिस्ट हुई अपडेट , जोड़े गए 19 नए नाम
Ashes : एडिलेड टेस्ट के लिए कमिंस, लियोन की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में वापसी, ख्वाजा बाहर
IND vs SA 3rd T20I Live Score: हार्दिक पांड्या का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
IND vs SA 3rd T20I Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हर्षित-कुलदीप की वापसी, बुमराह बाहर
South Africa Women vs Ireland Women: दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त