NZ vs WI : न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच बे ओवल में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट रोमांचक दौर में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 462 रन का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं। जॉन कैंपबेल 2 और ब्रैंडन किंग 37 रन बनाकर नाबाद हैं।
टेस्ट मैच के आखिरी दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 419 रन और बनाने हैं और उसके सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं। पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। ऐसे में पांचवां दिन बेहद रोमांचक हो सकता है। परिणाम किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है, या फिर मैच ड्रा हो सकता है।
न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाकर घोषित की। दोनों सलामी बल्लेबाजों, टॉम लैथम और डेवन कॉन्वे ने दूसरी पारी में भी शतक लगाए। लैथम ने 101 और कॉन्वे ने 100 रन की पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी हुई। केन विलियमसन 40 और रचिन रवींद्र 46 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी में मिले 155 रन की बढ़त के आधार पर न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 462 रन का लक्ष्य दिया है।
इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी 420 रन पर समाप्त हुई थी। कावेम होज 275 गेंद पर 123 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रैंडन किंग ने 63, जॉन कैंपबेल और एलिक अथांजे ने 45-45 और जस्टिन ग्रिव्स ने 43 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने 4, ऐजाज पटेल ने 3, माइकल रे ने 2 और डेरिल मिचेल ने 1 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी 8 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित की थी। डेवोन कॉन्वे ने 227 और टॉम लैथम ने 137 रन बनाए थे। रचिन रवींद्र 72 रन बनाकर नाबाद रहे थे। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे चल रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs PAK U19 Asia Cup: भारत बनाम पाकिस्तान का फाइनल, टीम इंडिया ने जीता टॉस, पाक की सधी शुरुआत
T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान ! शुभमन गिल बाहर, ईशान किशन की वापसी
IND vs SA 5th T20 Live Score: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से रौंदा, 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा
AUS vs ENG 3rd Test: ट्रेविस हेड का ऐतिहासिक शतक, तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पकड़ मजबूत
NZ vs WI : न्यूजीलैंड के 575 के जवाब में वेस्टइंडीज की दमदार शुरुआत, बिना विकेट गंवाए बनाए 110 रन
T20 World Cup 2026 और New Zealand Series के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को होगा
IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे खिलाड़ी; अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों की बारिश
IPL Auction में 14.20 करोड़ में बिका अमेठी का लाल Prashant Veer, जिले में जश्न का माहौल