NZ vs SA, ICC Women World Cup 2025 Highlights: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के सातवें मैच में सलामी बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स (Tajmin Brits) के ऐतिहासिक शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन न्यूजीलैंड पर छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की। ताजमिन का पांच मैचों में यह चौथा शतक है। यह मैच पूरी तरह से अफ्रीकी टीम के पक्ष में रहा, जहां पहले गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और फिर बल्लेबाजों ने रन चेज को आसान बना दिया। न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी लय मजबूत कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत निराशाजनक रही। अनुभवी सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले लौट गईं। इसके बाद अमेलिया केर (23) और जॉर्जिया प्लमर (31) ने पूरी कोशिश की, लेकिन दोनों ही लय बरकरार नहीं रख सकीं। कप्तान सोफी डिवाइन ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और शानदार 85 रनों की पारी खेली। इसके बाद ब्रुक हैलिडे ने भी 45 रन की तेज पारी खेली। हालांकि न्यूजीलैंड ने पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 47.5 ओवर में 231 रन पर सिमट गई। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा ने चार विकेट लिए।
महिला विश्व कप 2025 के अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 69 रन पर ऑलआउट होने वाली दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया और 232 रनों का लक्ष्य मात्र 40.5 ओवर में हासिल कर लिया। अफ्रीका के लिए ताजमिन ब्रिट्स ने शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की खराब रही। लेकिन ताजमिन ब्रिट्स (Tajmin Brits) और सुने लुस (Sune Luus) ने इसके बाद कीवी गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ हमला बोला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 159 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह वनडे इतिहास में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड महिला टीमों के बीच किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी।
ब्रिट्स ने 87 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा लुस ने 114 गेंदों पर नाबाद 83 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ने 40.5 ओवर में 6 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए, जबकि जेस केर और ली ताहुहु ने 1-1 विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Muneeba Ali Run Out: मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर मचा घमासान, जानें क्या कहता है ICC का नियम
IND W vs PAK W: भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 88 रनों से धोया, क्रांति-दीप्ति को 3-3 विकेट
Mitchell Marsh: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज
IND vs WI Highlights: भारत ने पारी और 140 रन से जीता अहमदाबाद टेस्ट, जडेजा ने झटके 4 विकेट
ब्यू वेबस्टर टखने की चोट के कारण शेफ़ील्ड शील्ड के शुरुआती मैच से बाहर, आगे की फिटनेस पर नजर
IND vs WI Test Live Score: भारत की पहली पारी 448 रनों पर घोषित, वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई 286 रनों की बढ़त, राहुल-जुरेल और जडेजा ने जड़े शतक
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत