NZ vs AUS 3rd T20 Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श जबरदस्त फॉर्म में हैं। मार्श ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 में नाबाद शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में जीत दिला दी है। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे कंगारुओं ने 18 ओवर में हासिल कर लिया। पारी की शुरुआत करते हुए, मार्श ने सिर्फ 52 गेंदों में 7 छक्के और आठ चौके जड़कर नाबाद 103 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ-साथ सीरीज भी पक्की कर दी।
हैरानी की बात यह रही कि मार्श के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। हेड ने 8, मैट शॉर्ट ने 7, टिम डेविड ने 3, एलेक्स कैरी ने 1, मार्कस स्टोइनिस ने 2 और जेवियर बार्टलेट ने सिर्फ 1 रन बनाए। सातवें नंबर के मिशेल ओवेन ने 14 रन बनाए, जबकि नौवें नंबर के सीन एबॉट ने सात गेंदों में नाबाद 13 रनों की अहम पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया। न्यूज़ीलैंड के लिए जिमी नीशम ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट, जबकि जैकब डफी ने 2 और बेन सियर्स ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने टिम सीफर्ट के 48, माइकल ब्रेसवेल के 26 और जिमी नीशम के 25 रनों की बदौलत 9 विकेट पर 156 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने 3 विकेट लिए, जबकि जोश हेजलवुड, ज़ेवियर बार्टलेट, एडम ज़म्पा और स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 विकेट से जीता। मार्श (Mitchell Marsh) ने भी इस मैच में 43 गेंदों पर 85 रन बनाए। दूसरा मैच बारिश के कारण धुल गया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मैच 3 विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मिशेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
अन्य प्रमुख खबरें
6,6,6,6,6,4...राजकोट में आई Hardik Pandya की सुनामी, इतनी गेंदों जड़ दिया शतक
शाहरुख की KKR को बड़ा झटका ! IPL में नहीं खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान, BCCI ने दिया हटाने का निर्देश
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग