Mitchell Marsh: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज

खबर सार :-
New Zealand Vs Australia 3rd T20 Highlights: मिशेल मार्श के नाबाद 103 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बे ओवल में न्यूज़ीलैंड को तीन विकेट से हराकर सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली। सीन एबॉट और मिशेल ओवेन के अहम योगदान से यह सीरीज़ 2-0 से बराबर हो गई।

Mitchell Marsh: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज
खबर विस्तार : -

NZ vs AUS 3rd T20 Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श जबरदस्त फॉर्म में हैं। मार्श ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 में नाबाद शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में जीत दिला दी है। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे कंगारुओं ने 18 ओवर में हासिल कर लिया। पारी की शुरुआत करते हुए, मार्श ने सिर्फ 52 गेंदों में 7 छक्के और आठ चौके जड़कर नाबाद 103 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ-साथ सीरीज भी पक्की कर दी।

Mitchell Marsh ने अकेले दम पर दिलाई जीत

हैरानी की बात यह रही कि मार्श के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। हेड ने 8, मैट शॉर्ट ने 7, टिम डेविड ने 3, एलेक्स कैरी ने 1, मार्कस स्टोइनिस ने 2 और जेवियर बार्टलेट ने सिर्फ 1 रन बनाए। सातवें नंबर के मिशेल ओवेन ने 14 रन बनाए, जबकि नौवें नंबर के सीन एबॉट ने सात गेंदों में नाबाद 13 रनों की अहम पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया। न्यूज़ीलैंड के लिए जिमी नीशम ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट, जबकि जैकब डफी ने 2 और बेन सियर्स ने 1 विकेट लिया। 

New Zealand Vs Australia 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती सीरीज 

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने टिम सीफर्ट के 48, माइकल ब्रेसवेल के 26 और जिमी नीशम के 25 रनों की बदौलत 9 विकेट पर 156 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने 3 विकेट लिए, जबकि जोश हेजलवुड, ज़ेवियर बार्टलेट, एडम ज़म्पा और स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 विकेट से जीता। मार्श (Mitchell Marsh) ने भी इस मैच में 43 गेंदों पर 85 रन बनाए। दूसरा मैच बारिश के कारण धुल गया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मैच 3 विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मिशेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
 

अन्य प्रमुख खबरें