NZ vs AUS 3rd T20 Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श जबरदस्त फॉर्म में हैं। मार्श ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 में नाबाद शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में जीत दिला दी है। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे कंगारुओं ने 18 ओवर में हासिल कर लिया। पारी की शुरुआत करते हुए, मार्श ने सिर्फ 52 गेंदों में 7 छक्के और आठ चौके जड़कर नाबाद 103 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ-साथ सीरीज भी पक्की कर दी।
हैरानी की बात यह रही कि मार्श के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। हेड ने 8, मैट शॉर्ट ने 7, टिम डेविड ने 3, एलेक्स कैरी ने 1, मार्कस स्टोइनिस ने 2 और जेवियर बार्टलेट ने सिर्फ 1 रन बनाए। सातवें नंबर के मिशेल ओवेन ने 14 रन बनाए, जबकि नौवें नंबर के सीन एबॉट ने सात गेंदों में नाबाद 13 रनों की अहम पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया। न्यूज़ीलैंड के लिए जिमी नीशम ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट, जबकि जैकब डफी ने 2 और बेन सियर्स ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने टिम सीफर्ट के 48, माइकल ब्रेसवेल के 26 और जिमी नीशम के 25 रनों की बदौलत 9 विकेट पर 156 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने 3 विकेट लिए, जबकि जोश हेजलवुड, ज़ेवियर बार्टलेट, एडम ज़म्पा और स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 विकेट से जीता। मार्श (Mitchell Marsh) ने भी इस मैच में 43 गेंदों पर 85 रन बनाए। दूसरा मैच बारिश के कारण धुल गया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मैच 3 विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मिशेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs WI Highlights: भारत ने पारी और 140 रन से जीता अहमदाबाद टेस्ट, जडेजा ने झटके 4 विकेट
ब्यू वेबस्टर टखने की चोट के कारण शेफ़ील्ड शील्ड के शुरुआती मैच से बाहर, आगे की फिटनेस पर नजर
IND vs WI Test Live Score: भारत की पहली पारी 448 रनों पर घोषित, वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई 286 रनों की बढ़त, राहुल-जुरेल और जडेजा ने जड़े शतक
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज