New Zealand vs Australia: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच माउंट माउंगानुई में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट रौंद डाला। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ( Mitchell Marsh) ने महज 43 गेंदों में 85 रनों की पारी तूफानी पारी खेली। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।
न्यूज़ीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने मात्र 6 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद टॉम रॉबिन्सन (Tom Robinson) ने डेरिल मिशेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया। डेरिल मिशेल 34 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद रॉबिन्सन और बेवॉन जैकब्स ने पाँचवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े। टॉम रॉबिन्सन ने 66 गेंदों पर 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए, जबकि बेवॉन जैकब्स ने 21 गेंदों पर 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शुइस ने दो विकेट लिए, जबकि जोश हेज़लवुड और मैथ्यू शॉर्ट ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में, ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में मैच जीत लिया। सलामी जोड़ी ने टीम को मज़बूत शुरुआत दी। ट्रैविस हेड और कप्तान मिशेल मार्श ने 5.3 ओवर में 67 रनों की साझेदारी की। ट्रैविस हेड ने आउट होने से पहले 18 गेंदों पर 31 रन बनाए। इसके बाद कप्तान ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।
मैथ्यू शॉर्ट 18 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में दो छक्के और इतने ही चौके शामिल थे, जबकि मिशेल मार्श ने 43 गेंदों पर पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 85 रन जोड़े। इन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टिम डेविड ने मोर्चा संभाला। उन्होंने सिर्फ़ 12 गेंदों पर 21 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
अन्य प्रमुख खबरें
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह