New Zealand vs Australia: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच माउंट माउंगानुई में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट रौंद डाला। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ( Mitchell Marsh) ने महज 43 गेंदों में 85 रनों की पारी तूफानी पारी खेली। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।
न्यूज़ीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने मात्र 6 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद टॉम रॉबिन्सन (Tom Robinson) ने डेरिल मिशेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया। डेरिल मिशेल 34 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद रॉबिन्सन और बेवॉन जैकब्स ने पाँचवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े। टॉम रॉबिन्सन ने 66 गेंदों पर 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए, जबकि बेवॉन जैकब्स ने 21 गेंदों पर 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शुइस ने दो विकेट लिए, जबकि जोश हेज़लवुड और मैथ्यू शॉर्ट ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में, ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में मैच जीत लिया। सलामी जोड़ी ने टीम को मज़बूत शुरुआत दी। ट्रैविस हेड और कप्तान मिशेल मार्श ने 5.3 ओवर में 67 रनों की साझेदारी की। ट्रैविस हेड ने आउट होने से पहले 18 गेंदों पर 31 रन बनाए। इसके बाद कप्तान ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।
मैथ्यू शॉर्ट 18 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में दो छक्के और इतने ही चौके शामिल थे, जबकि मिशेल मार्श ने 43 गेंदों पर पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 85 रन जोड़े। इन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टिम डेविड ने मोर्चा संभाला। उन्होंने सिर्फ़ 12 गेंदों पर 21 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
अन्य प्रमुख खबरें
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर