NZ vs WI : न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस सीरीज में काइल जैमीसन और ईश सोढ़ी की वापसी हुई है। दोनों देशों के बीच पांच मुकाबलों की सीरीज 5-13 नवंबर के बीच खेली जाएगी। काइल जैमीसन चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सके थे। वहीं, ईश सोढ़ी अक्टूबर की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद टी20 टीम में वापस लौटे हैं।
हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा, "काइल इस हफ्ते गेंदबाजी में वापस आ गए हैं। वहीं, ईश हमारे सर्वाधिक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उनके कौशल, ऊर्जा और अनुभव को टीम में शामिल करना हमेशा अच्छा होता है। अनकैप्ड ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को भी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, जो पिछले सीजन में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू और विदेशी सीरीज में खेलने के बाद अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं।
पिंडली में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैच नहीं खेल पाने वाले मैट हेनरी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे। अनुभवी केन विलियमसन टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। फिन एलन (पैर), लॉकी फर्ग्यूसन (हैमस्ट्रिंग), एडम मिल्ने (टखना), ग्लेन फिलिप्स (ग्रोइन) और बेन सियर्स (हैमस्ट्रिंग) सभी अपनी-अपनी चोटों के कारण उपलब्ध नहीं रहे।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच 5 नवंबर को ईडन पार्क में खेला जाएगा। यहीं 6 नवंबर को दूसरे मैच का आयोजन होगा। 9 और 10 नवंबर को सैक्सटन ओवल में क्रमश: तीसरा और चौथा मैच खेला जाएगा। 13 नवंबर को यूनिवर्सिटी ओवल में सीरीज के अंतिम मैच का आयोजन होगा।
टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम : मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी।
अन्य प्रमुख खबरें
IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे खिलाड़ी; अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों की बारिश
IPL Auction में 14.20 करोड़ में बिका अमेठी का लाल Prashant Veer, जिले में जश्न का माहौल
ICC Women ODI Rankings : लौरा वोल्वार्ड्ट को पछाड़कर नंबर वन बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना
IND vs SA: भारत को बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
IPL Auction 2026 LIVE: आईपीएल की नीलामी से पहले खिलाड़ियों की लिस्ट हुई अपडेट , जोड़े गए 19 नए नाम
Ashes : एडिलेड टेस्ट के लिए कमिंस, लियोन की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में वापसी, ख्वाजा बाहर
IND vs SA 3rd T20I Live Score: हार्दिक पांड्या का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया