Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास

खबर सार :-
Doug Bracewell retirement: न्यूजीलैंड के डग ब्रेसवेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 28 टेस्ट और 41 व्हाइट-बॉल मैच खेले, और 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 2024 में प्रतिबंधित पदार्थ रखने के आरोप में उन पर एक महीने का बैन लगा था।

Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
खबर विस्तार : -

Doug Bracewell Retirement: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले कीवी टीम के दिग्गज ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 35 साल के ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है।  ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए कुल 69 मैच खेले, जिसमें 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 टी20 मैच शामिल हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 74 विकेट लिए, जिसमें उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 2011 में  होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था। ब्रेसवेल ने 2011 में होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की आखिरी टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दूसरी पारी में, उन्होंने अपने करियर का बेस्ट टेस्ट प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए थे।

Doug Bracewell Retirement: न्यूजीलैंड दिलाई थी ऐतिहासिक जीत

इस मैच में उन्होंने 9 विकेट लिए, जिससे न्यूज़ीलैंड को 7 रन की ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। यह आखिरी बार था जब न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैच में अपने ट्रांस-तस्मान प्रतिद्वंद्वियों को हराया था। इस मैच की दूसरी पारी में, उन्होंने अपने करियर का बेस्ट टेस्ट प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए थे। इसके अलावा ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए व्हाइट-बॉल मैचों में 46 विकेट भी लिए। उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 में वेलिंगटन में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट था, लेकिन हाल ही में पसली की चोट के कारण ब्रेसवेल को अपनी न्यूजीलैंड घरेलू टीम, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के साथ अपने करियर को खत्म करना पड़ा।

 घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

हालांकि डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell:) इंटरनेशनल क्रिकेट में उतने सफल नहीं रहे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार था। उन्होंने 137 फर्स्ट-क्लास मैचों में कुल 422 विकेट लिए। साथ ही तीन शतकों सहित उन्होंने कुल 4505 रन भी बनाए। ब्रेसवेल न्यूजीलैंड क्रिकेट के उन कुछ आधुनिक ऑलराउंडरों में से एक के रूप में रिटायर हुए हैं जिन्होंने 4,000 रन और 400 करियर विकेट के एलीट फर्स्ट-क्लास डबल को हासिल किया है। ब्रेसवेल 2012 IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), 2024 SA20 में जोबर्ग सुपर किंग्स और इस साल की शुरुआत में ग्लोबल सुपर लीग में सेंट्रल स्टैग्स का भी प्रतिनिधित्व किया।

Doug Bracewell की भावुक पोस्ट

संन्यास के बाद ब्रेसवेल ने कहा, "यह मेरे जीवन का एक गौरवपूर्ण हिस्सा रहा है। एक युवा क्रिकेटर के तौर पर, मैं हमेशा यही चाहता था। मैं हमेशा उन अवसरों के लिए आभारी रहूंगा जो क्रिकेट ने मुझे दिए हैं और अपने देश के लिए खेलने का मौका दिया है। साथ ही, अपने पूरे घरेलू करियर के दौरान सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलने का मौका मिला।" 

उन्होंने आगे कहा, "मैं इस मौके पर उन सभी टीम के साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके साथ मैंने खेला है। मैं उन कोचों और मैनेजमेंट को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस सफर में मेरे साथ रहे हैं और मेरे लिए बहुत कुछ किया है।"  ब्रेसवेल ने आगे कहा कि फर्स्ट-क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना एक सौभाग्य है। मैं आभारी हूं कि मैंने इतने लंबे समय तक इस खेल का आनंद लिया। 

अन्य प्रमुख खबरें