WI vs NEP : क्रिकेट में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। नेपाल क्रिकेट टीम ने 29 सितंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया। नेपाल ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले दो मैच जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। नेपाल ने 48 घंटों के भीतर लगातार दो मैच जीतकर दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को सीरीज़ में हरा दिया। यह पहली बार है जब नेपाल ने किसी पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज़ जीती है। नेपाल ने 27 सितंबर को पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 19 रनों से हराकर सीरीज़ की शानदार शुरुआत की थी, जो किसी टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ उनकी पहली जीत थी।
नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। आसिफ शेख और संदीप जोरा ने शानदार अर्धशतक जड़े। नेपाल की शुरुआत खराब रही। अकील हुसैन ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज़ को आउट कर दिया और फिर कप्तान रोहित पौडेल को बोल्ड कर दिया, जिससे वेस्टइंडीज़ पर दबाव बढ़ गया। चार ओवर के बाद नेपाल का स्कोर सिर्फ़ 16/2 था। हालांकि, आसिफ शेख और संदीप जोरा ने फिर मोर्चा संभाला और शतकीय साझेदारी करके टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।
आसिफ शेख ने शानदार शॉट लगाए और तेज़ी से रन बनाए, जबकि संदीप जोरा ने भी अपने बड़े शॉट्स से वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया। दोनों ने अर्धशतक जड़े और अपनी तूफानी पारी से नेपाल को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अंतिम ओवरों में जोरा और शेख की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की बदौलत नेपाल ने 20 ओवर में 173 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए, वेस्टइंडीज़ शुरू से ही मुश्किल स्थिति में थी। पहले 2 ओवरों में सिर्फ़ 3 रन बने और इसी दबाव में बल्लेबाज़ ज्वेल एंड्रयू बोल्ड हो गए। पावरप्ले में टीम 16/2 के स्कोर पर संघर्ष करती रही। पहले 10 ओवरों में टीम ने सिर्फ़ 41 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी वेस्टइंडीज़ की हार का सिलसिला जारी रहा।
नेपाल के गेंदबाज़ मोहम्मद आदिल आलम ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। कुशल भुर्टेल ने एक ही ओवर में हुसैन और फैबियन एलन को आउट कर कैरेबियाई टीम को और पीछे धकेल दिया। जेसन होल्डर ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन उनकी कोशिशें भी टीम को बचाने में नाकाम रहीं। अंत में, वेस्टइंडीज़ 17 ओवरों में सिर्फ़ 83 रनों पर ढेर हो गई। नेपाल ने दूसरा मैच 90 रनों से जीतकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया।
गौरतलब है कि यह स्कोर किसी पूर्ण सदस्य टीम द्वारा किसी सहयोगी देश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बनाया गया सबसे कम स्कोर है। वहीं, नेपाल की 90 रनों की जीत रनों के लिहाज़ से किसी सहयोगी टीम द्वारा पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ सबसे बड़ी जीत बनी हुई है। नेपाल की इस जीत ने क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा और साबित कर दिया कि सहयोगी टीमें भी क्रिकेट जगत को हैरान करने की क्षमता रखती हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह
Ind vs Pak: फाइनल को लेकर अभिषेक शर्मा से डरा पाकिस्तान, रोकने के लिए दिग्गज भी 'मैदान' में उतरे
हमारे पास विश्व कप जीत इतिहास रचने का मौका : हरमनप्रीत कौर
IND vs SL: पथुम निसांका का तूफानी शतक गया बेकार, टीम इंडिया ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया
फाइनल से पहले भारतीय टीम में बदलाव की संभावना, बुमराह और वरुण को मिल सकता है आराम
सूर्यकुमार यादव को राजनीतिक बयानबाज़ी से बचने की हिदायत, फरहान और रऊफ़ की हरकतों पर शुक्रवार को सुनवाई