Nathan Lyon Dream : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर जलवे बिखेर रहे हैं। उनकी शानदार फॉर्म को देखकर कैरेबियन बल्लेबाज दुबके-दुबके से नजर आ रहे है। पहले टेस्ट में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद, अब उनकी नज़रें दूसरे टेस्ट पर टिकी हैं। नाथन ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा। इसी बीच, लियोन ने अपने क्रिकेट भविष्य और एक बड़े सपने को लेकर बयान दिया है। जब उनसे संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ किया है कि फिलहाल उनका संन्यास का कोई इरादा नहीं है और वह अपने करियर के अंत से पहले कुछ बड़े लक्ष्य बनायें हैं जिन्हें हासिल करना चाहते हैं।
नाथन लियोन ने एक खेल वेब साइट से बात करते हुए कहा कि उनका सबसे बड़ा सपना भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ जीतना है। मालूम हो कि कांगारूओं दो दशक पहले आखिरी बार 2004-05 में भारत को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज़ हराने में कामयाब हुए थे। लियोन ने कहा कि मैं आस्ट्रेलिया को भारत में टेस्ट सीरीज़ जीतते देखना चाहता हूं। अंग्रेजों को भी उनकी धरती पर हराना चाहता हूं। हमारे पास ये मौके होंगे, लेकिन हमें हर टेस्ट मैच के लिए अलग रणनीति बनानी होगी। उन्होंने ज़ोर दिया कि टीम को पहले वेस्टइंडीज में बेहतरीन प्रदर्शन करना है, जिसके बाद एशेज़ सीरीज़ पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। लियोन एक और वर्ल्ड टेस्ट चौम्पियनशिप फाइनल खेलने की भी उम्मीद कर रहे हैं।
37 वर्षीय नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 138 टेस्ट मैचों में 556 विकेट हासिल किए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, और शेन वॉर्न तथा ग्लेन मैक्ग्रा के बाद तीसरे सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट गेंदबाज हैं। गौरतलब है कि लियोन इस समय सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले एक्टिव गेंदबाज भी हैं। भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है, जहां उन्होंने 32 टेस्ट में 130 विकेट झटके हैं। हालांकि, भारत में टेस्ट सीरीज़ जीतने का उनका सपना अभी तक अधूरा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अपने करियर के अंत से पहले वह इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं या नहीं।
अन्य प्रमुख खबरें
BAN-W vs ENG-W : हीथर नाइट ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, इंग्लैंड ने 4 विकेट हराया
Muneeba Ali Run Out: मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर मचा घमासान, जानें क्या कहता है ICC का नियम
IND W vs PAK W: भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 88 रनों से धोया, क्रांति-दीप्ति को 3-3 विकेट
Mitchell Marsh: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज
IND vs WI Highlights: भारत ने पारी और 140 रन से जीता अहमदाबाद टेस्ट, जडेजा ने झटके 4 विकेट
ब्यू वेबस्टर टखने की चोट के कारण शेफ़ील्ड शील्ड के शुरुआती मैच से बाहर, आगे की फिटनेस पर नजर
IND vs WI Test Live Score: भारत की पहली पारी 448 रनों पर घोषित, वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई 286 रनों की बढ़त, राहुल-जुरेल और जडेजा ने जड़े शतक