PAK vs AFG: अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने जीती  त्रिकोणीय सीरीज, नवाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

खबर सार :-
PAK vs AFG: पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने रविवार को शारजाह में अफग़ानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में अपनी फिरकी का जादू दिखाया। उनकी कसी हुई स्पिन गेंदबाज़ी के दम पर पाकिस्तान ख़िताब जीतने में कामयाब रहा।

PAK vs AFG: अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने जीती  त्रिकोणीय सीरीज, नवाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
खबर विस्तार : -

Pakistan vs Afghanistan : पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान रविवार को त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला शारजाह में खेला गया। इस रोमांच मैच में पाकिस्तान ने मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) के हैट्रिक सहित 5 विकेटों की बदौलत अफग़ानिस्तान को 75 रनों से हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला जीत ली। इस श्रृंखला की तीसरी टीम संयुक्त अरब अमीरात थी। मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 141 रन ही बना पाई। फखर जमान ने 27 और मोहम्मद नवाज ने 25 रनों की अहम पारी खेली। अफग़ानिस्तान के लिए राशिद खान ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए।

Pakistan vs Afghanistan : नवाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

142 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी अफग़ानिस्तान की टीम 15.5 ओवरों में सिर्फ 66 रनों पर सिमट गई। पारी की शुरुआत से ही उनके विकेट गिरते रहे। शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट कर दिया। इसके बाद अबरार अहमद और नवाज (Mohammad Nawaz) ने लगातार झटके दिए। नवाज ने छठे और सातवें ओवर में दरवेश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई और इब्राहिम जदरान को आउट कर हैट्रिक पूरी की। उन्होंने कुल पांच विकेट लिए। सुफियान मुकीम और अबरार अहमद ने दो-दो विकेट लिए।

 नवाज की घातक गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 66 रन पर ही ढेर हो गई। यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन  है। वह पाकिस्तान की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में 5 विकेट हॉल करने वाले छठे गेंदबाज बन गए है। नवाज पाकिस्तान के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, जबकि आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों में टी20 अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वह 22वें स्थान पर हैं। मोहम्मद नवाज ने पाकिस्तान के लिए कुल 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 70 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में 19 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।

Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान की बड़ी जीत

अफग़ानिस्तान का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह दूसरा सबसे कम स्कोर था। पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी के दम पर 75 रनों से जीत हासिल कर त्रिकोणीय सीरीज का खिताब अपने नाम किया। एशिया कप से पहले पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ी जीत है। एशिया कप 9 सितंबर से शुरू हो रहा है औक 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में यह जीत पाकिस्तान के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है।

अन्य प्रमुख खबरें