MI vs SRH IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच के हीरो इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स रहे, जिन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट लिए और बाद बल्ले से 36 रनों की अहम पारी खेली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (40) और ट्रैविस हेड (28) ने तेज शुरुआत दी, लेकिन मध्यक्रम में रन गति को बनाए रखना मुश्किल हो गया। हेनरिक क्लासेन ने अंत में 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। मुंबई की ओर से विल जैक्स ने 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत संतुलित रही। रोहित शर्मा (26) और रिकल्टन (31) ने अहम साझेदारी की। हालांकि, बीच के ओवरों में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने मैच में जान फूंक दी। उन्होंने 3 विकेट चटकाए और मुंबई के बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया, जिसमें सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स जैसे खतरनाक बल्लेबाज शामिल थे।
मुंबई की जीत में तिलक वर्मा ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 21 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने तेजी से 21 रन बनाए। हालांकि एक समय मुंबई पर दबाव था, लेकिन टीम ने 18.1 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस ने 3, ईशान मलिंगा ने 2 और हर्षल पटेल ने 1 विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन