MI vs SRH IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच के हीरो इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स रहे, जिन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट लिए और बाद बल्ले से 36 रनों की अहम पारी खेली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (40) और ट्रैविस हेड (28) ने तेज शुरुआत दी, लेकिन मध्यक्रम में रन गति को बनाए रखना मुश्किल हो गया। हेनरिक क्लासेन ने अंत में 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। मुंबई की ओर से विल जैक्स ने 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत संतुलित रही। रोहित शर्मा (26) और रिकल्टन (31) ने अहम साझेदारी की। हालांकि, बीच के ओवरों में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने मैच में जान फूंक दी। उन्होंने 3 विकेट चटकाए और मुंबई के बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया, जिसमें सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स जैसे खतरनाक बल्लेबाज शामिल थे।
मुंबई की जीत में तिलक वर्मा ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 21 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने तेजी से 21 रन बनाए। हालांकि एक समय मुंबई पर दबाव था, लेकिन टीम ने 18.1 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस ने 3, ईशान मलिंगा ने 2 और हर्षल पटेल ने 1 विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास