MI vs SRH IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच के हीरो इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स रहे, जिन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट लिए और बाद बल्ले से 36 रनों की अहम पारी खेली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (40) और ट्रैविस हेड (28) ने तेज शुरुआत दी, लेकिन मध्यक्रम में रन गति को बनाए रखना मुश्किल हो गया। हेनरिक क्लासेन ने अंत में 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। मुंबई की ओर से विल जैक्स ने 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत संतुलित रही। रोहित शर्मा (26) और रिकल्टन (31) ने अहम साझेदारी की। हालांकि, बीच के ओवरों में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने मैच में जान फूंक दी। उन्होंने 3 विकेट चटकाए और मुंबई के बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया, जिसमें सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स जैसे खतरनाक बल्लेबाज शामिल थे।
मुंबई की जीत में तिलक वर्मा ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 21 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने तेजी से 21 रन बनाए। हालांकि एक समय मुंबई पर दबाव था, लेकिन टीम ने 18.1 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस ने 3, ईशान मलिंगा ने 2 और हर्षल पटेल ने 1 विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह