MI Vs LSG IPL 2025 : मुंबई इंडियंस ने रविवार को खेले गए आईपीएल के 2025 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। मुंबई ने रयान रिकल्टन (58) और सूर्यकुमार यादव (54) के शानदार अर्धशतकों और निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन का मजबूत स्कोर बनाया और लखनऊ की पारी को 20 ओवर में 161 रन पर समेट दिया।
मुंबई के लिए धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। मुंबई ने यह मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। मुंबई की 10 मैचों में यह छठी जीत है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं लखनऊ को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और उसके खाते में 10 अंक हैं। लखनऊ छठे स्थान पर है। लखनऊ के लिए बदोनी ने सर्वाधिक 35, मार्श ने 34, पूरन ने 27 और मिलर ने 24 रन बनाए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 33 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। रोहित दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाकर मयंक यादव का शिकार बने। रिकल्टन ने विल जैक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। रिकलटन 32 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। विल जैक्स ने 21 गेंदों पर 29 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। सूर्यकुमार ने एक छोर संभालकर खेलते हुए 28 गेंदों पर 54 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए।
अंत में नमन धीर ( 25) और डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश (20) की उपयोगी पारियों की बदौलत मुंबई ने एक ऐसा स्कोर खड़ा किया जिसे मुंबई के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने लखनऊ के लिए हासिल करना मुश्किल साबित हुआ। एलएसजी के लिए मयंक ने चार ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिए। अवेश खान ने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिए।
अन्य प्रमुख खबरें
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?