MI Vs LSG IPL 2025 : मुंबई इंडियंस ने रविवार को खेले गए आईपीएल के 2025 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। मुंबई ने रयान रिकल्टन (58) और सूर्यकुमार यादव (54) के शानदार अर्धशतकों और निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन का मजबूत स्कोर बनाया और लखनऊ की पारी को 20 ओवर में 161 रन पर समेट दिया।
मुंबई के लिए धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। मुंबई ने यह मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। मुंबई की 10 मैचों में यह छठी जीत है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं लखनऊ को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और उसके खाते में 10 अंक हैं। लखनऊ छठे स्थान पर है। लखनऊ के लिए बदोनी ने सर्वाधिक 35, मार्श ने 34, पूरन ने 27 और मिलर ने 24 रन बनाए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 33 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। रोहित दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाकर मयंक यादव का शिकार बने। रिकल्टन ने विल जैक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। रिकलटन 32 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। विल जैक्स ने 21 गेंदों पर 29 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। सूर्यकुमार ने एक छोर संभालकर खेलते हुए 28 गेंदों पर 54 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए।
अंत में नमन धीर ( 25) और डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश (20) की उपयोगी पारियों की बदौलत मुंबई ने एक ऐसा स्कोर खड़ा किया जिसे मुंबई के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने लखनऊ के लिए हासिल करना मुश्किल साबित हुआ। एलएसजी के लिए मयंक ने चार ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिए। अवेश खान ने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिए।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह