MI vs DC Highlights: वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 63वां मुकाबला बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। प्लेऑफ की आर-पार की लड़ाई में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बना ली। जबकि दिल्ली की टीम रेस से बाहर हो गई। मुंबई की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 43 गेंदों ने 73 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मिचेल सेंटनर ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन लिए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। वहीं 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (11), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (6) और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (6) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
हालांकि चौथे नंबर पर समीर रिजवी (39) और विप्रराज निगम (20) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं पहुंचा पाए। उनके अलावा आशुतोष शर्मा सिर्फ 18 रन ही बना सके। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मुंबई इंडियंस की ओर से मिशेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
मुंबई के चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं तिलक वर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया। अंत में नमन धीर ने 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज रिकल्टन (25) और विल जैक्स ने 21 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
CSK vs RR Highlights: जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स का सफर खत्म, वैभव सूर्यवंशी ने छुए धोनी के पैर
RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचा पंजाब ! यशस्वी-वैभव की मेहनत गई बेकार
RCB vs KKR IPL 2025: बारिश में धुली केकेआर की उम्मीदें, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई टीम
INDW vs ENGW: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम घोषित, शेफाली का खत्म हुआ वनवास
SMS Stadium: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट किक्रेट को कहा अलविदा, नहीं मानी BCCI की बात
कुत्ते की दुम हमेशा टेढ़ी ही...पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर भड़के भारतीय क्रिकेटर
Virat Kohli इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास ? BCCI को दी जानकारी
IPL 2025 Suspended: भारत-पाक तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, IPL स्थगित
KKR vs CSK IPL 2025: चेन्नई ने कोलकाता को हराकर बिगाड़ प्लेऑफ का खेल, इन 2 टीमों की हुई बल्ले-बल्ले
Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले किया संन्यास का ऐलान