MI vs DC Highlights: वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 63वां मुकाबला बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। प्लेऑफ की आर-पार की लड़ाई में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बना ली। जबकि दिल्ली की टीम रेस से बाहर हो गई। मुंबई की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 43 गेंदों ने 73 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मिचेल सेंटनर ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन लिए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। वहीं 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (11), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (6) और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (6) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
हालांकि चौथे नंबर पर समीर रिजवी (39) और विप्रराज निगम (20) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं पहुंचा पाए। उनके अलावा आशुतोष शर्मा सिर्फ 18 रन ही बना सके। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मुंबई इंडियंस की ओर से मिशेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
मुंबई के चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं तिलक वर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया। अंत में नमन धीर ने 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज रिकल्टन (25) और विल जैक्स ने 21 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी