MI vs DC Highlights: वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 63वां मुकाबला बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। प्लेऑफ की आर-पार की लड़ाई में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बना ली। जबकि दिल्ली की टीम रेस से बाहर हो गई। मुंबई की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 43 गेंदों ने 73 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मिचेल सेंटनर ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन लिए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। वहीं 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (11), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (6) और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (6) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
हालांकि चौथे नंबर पर समीर रिजवी (39) और विप्रराज निगम (20) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं पहुंचा पाए। उनके अलावा आशुतोष शर्मा सिर्फ 18 रन ही बना सके। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मुंबई इंडियंस की ओर से मिशेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
मुंबई के चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं तिलक वर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया। अंत में नमन धीर ने 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज रिकल्टन (25) और विल जैक्स ने 21 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर