MI vs DC Highlights: वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 63वां मुकाबला बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। प्लेऑफ की आर-पार की लड़ाई में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बना ली। जबकि दिल्ली की टीम रेस से बाहर हो गई। मुंबई की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 43 गेंदों ने 73 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मिचेल सेंटनर ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन लिए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। वहीं 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (11), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (6) और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (6) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
हालांकि चौथे नंबर पर समीर रिजवी (39) और विप्रराज निगम (20) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं पहुंचा पाए। उनके अलावा आशुतोष शर्मा सिर्फ 18 रन ही बना सके। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मुंबई इंडियंस की ओर से मिशेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
मुंबई के चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं तिलक वर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया। अंत में नमन धीर ने 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज रिकल्टन (25) और विल जैक्स ने 21 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह