6, 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6...लगातार 8 गेंदों में आठ छक्के जड़ आकाश ने किया बड़ा कारनाम, सबसे तेज फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा

खबर सार :-
Akash Choudhary 8 Sixes : मेघालय के युवा बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में सबसे तेज हाफ-सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में फिफ्टी बनाई। सबसे तेज हाफ-सेंचुरी का पिछला रिकॉर्ड वेन व्हाइट के नाम था।

6, 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6...लगातार 8 गेंदों में आठ छक्के जड़ आकाश ने किया बड़ा कारनाम, सबसे तेज फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा
खबर विस्तार : -

Akash Choudhary 8 Sixes : क्रिकेट धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है। इसी वजह से लगातार रिकॉर्ड बन रहे हैं और टूट रहे हैं। अब भारत के बल्लेबाज आकाश चौधरी ने इतिहास रच दिया है। मेघालय की तरफ से खेलते हुए आकाश कुमार चौधरी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच में जबरदस्त बैटिंग का प्रदर्शन की और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।  25 साल के इस बल्लेबाज़ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला।

Akash Choudhary ने जड़ी सबसे तेज फिफ्टी

दरअसल आकाश चौधरी ने सिर्फ 11 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी है। अपनी पारी में, आकाश ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज़ लिमार डाबी के एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए और अगली दो गेंदों पर भी दो छक्के मारे। इस तरह, लगातार 8 छक्के लगाकर आकाश ने 11 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। आकाश आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए थे।

रवि शास्त्री के क्लब में हुए शामिल

बता दें कि आकाश चौधरी से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री और वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार 6 छक्के मारे थे। आकाश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज़ हाफ सेंचुरी का वेन व्हाइट का रिकॉर्ड तोड़ा। व्हाइट ने 2012 में 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी। क्लाइव इनमैन ने 1965 में 13 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी। अब आकाश ने इन दोनों को पीछे छोड़ दिया है।

Meghalya vs Arunachal Pradesh Ranji Trophy: मेघालय ने 628 रन बनाकर घोषित की पारी

मैच की बात करें तो, मेघालय ने 6 विकेट पर 628 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। अर्पित भाटेवारा ने 207 रन बनाए। राहुल दलाल ने 144 और किशन लिंगदोह ने 119 रन बनाए। जबकि अजय दुहान ने 53 रन बनाए। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में आकाश कुमार (Akash Choudhary) चौधरी नंबर 8 पर बैटिंग करने आए और अपनी विस्फोटक बैटिंग से सभी को प्रभावित किया। मैच में उन्होंने कुल 14 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के शामिल थे। 

इतने बड़े स्कोर के दबाव में, अरुणाचल प्रदेश की टीम सिर्फ 73 रन पर ऑल आउट हो गई। लीचा जॉन ने 13, अमित यादव ने 16, अनुराग यादव ने 15 और बिक्की कुमार ने 11 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। आर्यन बोरा ने 4 विकेट, एरॉन नोंगराम और दीपू संगमा ने 2-2 विकेट और आकाश चौधरी और स्वस्तिक छेत्री ने 1-1 विकेट लिया।

अन्य प्रमुख खबरें