AUS VS WI : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा टी20 मैच तीन विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज़ में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सेंट किट्स में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। टीम ने 67 के स्कोर तक ब्रैंडन किंग (18), शाई होप (10), रोस्टन चेज़ (0) और शेरफन रदरफोर्ड (31) के विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से रोवमैन पॉवेल ने शिमरोन हेटमायर के साथ पाँचवें विकेट के लिए 43 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की।
हेटमायर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि पॉवेल ने 28 रनों की पारी खेली। इनके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 28, जबकि जेसन होल्डर ने 26 रन टीम के खाते में जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से एडम जाम्पा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट और सीन एबॉट ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में मेजबान टीम को पहले ही ओवर में कप्तान मिशेल मार्श (0) के रूप में बड़ा झटका लगा। उस समय तक टीम का खाता भी नहीं खुला था। यहां से ग्लेन मैक्सवेल ने जोश इंग्लिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़कर टीम को संभाला। इंग्लिस 30 गेंदों में 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कैमरून ग्रीन। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के साथ 63 रन जोड़कर टीम को जीत की पटरी पर ला दिया।
मैक्सवेल 18 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल था। वहीं कैमरून ग्रीन ने 35 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से जेडियाह ब्लेड्स ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन ने एक-एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप कर चुकी है। इसके बाद उसने टी20 सीरीज़ का पहला मैच तीन विकेट से, दूसरा मैच आठ विकेट से और तीसरा मैच छह विकेट से जीता था। अब वेस्टइंडीज के पास 29 जुलाई को खेले जाने वाले आखिरी टी20 मैच को जीतकर अपनी इज्जत बचाने का मौका होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA: भारत को बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
IPL Auction 2026 LIVE: आईपीएल की नीलामी से पहले खिलाड़ियों की लिस्ट हुई अपडेट , जोड़े गए 19 नए नाम
Ashes : एडिलेड टेस्ट के लिए कमिंस, लियोन की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में वापसी, ख्वाजा बाहर
IND vs SA 3rd T20I Live Score: हार्दिक पांड्या का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
IND vs SA 3rd T20I Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हर्षित-कुलदीप की वापसी, बुमराह बाहर
South Africa Women vs Ireland Women: दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज पर 9 विकेट से जीत, डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंचे कीवी