LSG vs SRH Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सोमवार यानी आज 61वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है। जबकि आईपीएल से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मैच महत्वपूर्ण नहीं होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा। लखनऊ का इस सीजन में कुछ खास परफॉर्मेंस देखने को नहीं मिला। फिलहाल टीम 11 मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है। वहीं हैदराबाद की टीम 8वें पायदान पर है। ऐसे में आइए जानते हैं इकाना स्टेडियम की पिच का कैसा रहेगा हाल।
इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह गेंदबाजों के लिए अनुकूल रही है। खासकर स्पिन गेंदबाजों के लिए। पिच को आमतौर पर लो स्कोरिंग पिच माना जाता है। इसकी प्रकृति धीमी है और इसमें ज्यादा उछाल भी नहीं है। हालांकि, नई गेंद से बल्लेबाजों को मदद मिलती है लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, बल्लेबाजी काफी मुश्किल होती जाती है। यहां के मैदान में लाल और काली दोनों तरह की मिट्टी है, जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पिच 180 - 190 के बीच का स्कोर अच्छा माना जा सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि ओस अहम भूमिका निभाती है।
बता दें कि इकाना स्टेडियम अब तक कुल 19 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने आठ बार जीत हासिल की है। जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 10 मैच जीते हैं। एक बार मैच का नतीजा नहीं निकला है। इस पिच पर उच्चतम स्कोर 235 है। जबकि सबसे कम स्कोर 108 रन है। पहली पारी का औसत स्कोर- 168 रन है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो लखनऊ का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें अब तक आईपीएल में 5 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें से लखनऊ ने 4 मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है। अब तक दोनों टीमों के बीच इकाना स्टेडियम में एक मैच खेला गया है, जिसमें लखनऊ ने जीत दर्ज की है। लखनऊ हैदराबाद का मैच 7.30 बजे से खेला जाएगा।
लखनऊ और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान शाम का तापमान 39 % सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जिससे खिलाड़ियों को गर्मी से परेशानी जरूर होगी। लेकिन, जैसे-जैसे रात होगी, तापमान में गिरावट आएगी। रात का तापमान 33 डिग्री तक रह सकता है। मैच के दौरान आर्द्रता 31 से 46 फीसदी रहने की उम्मीद है।
LSG vs SRH संभावित प्लेइंग 11
LSG probable playing 11 : मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह, प्रिंस यादव,शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।
SRH probable playing 11: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा,मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल।
अन्य प्रमुख खबरें
RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचा पंजाब ! यशस्वी-वैभव की मेहनत गई बेकार
RCB vs KKR IPL 2025: बारिश में धुली केकेआर की उम्मीदें, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई टीम
INDW vs ENGW: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम घोषित, शेफाली का खत्म हुआ वनवास
SMS Stadium: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट किक्रेट को कहा अलविदा, नहीं मानी BCCI की बात
कुत्ते की दुम हमेशा टेढ़ी ही...पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर भड़के भारतीय क्रिकेटर
Virat Kohli इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास ? BCCI को दी जानकारी
IPL 2025 Suspended: भारत-पाक तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, IPL स्थगित
KKR vs CSK IPL 2025: चेन्नई ने कोलकाता को हराकर बिगाड़ प्लेऑफ का खेल, इन 2 टीमों की हुई बल्ले-बल्ले
Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले किया संन्यास का ऐलान
हार्दिक पांड्या और गुजरात के कोच नेहरा पर चला BCCI का हंटर, लगा भारी-भरकम जुर्माना
IPL 2025 Points Table : बारिश की भेंट चढ़ा SRH vs DC मैच, सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर