LSG vs RCB Pitch Report: लखनऊ से तय होगा 'प्लेऑफ्स' का समीकरण, जानें कैसी रहेगी इकाना की पिच व प्लेइंग XI

खबर सार :-
LSG vs RCB Pitch Report: लीग चरण का यह अहम मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इकाना की पिच की बात करें तो अब तक यह गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है।

LSG vs RCB Pitch Report: लखनऊ से तय होगा 'प्लेऑफ्स' का समीकरण, जानें कैसी रहेगी इकाना की पिच व प्लेइंग XI
खबर विस्तार : -

LSG vs RCB Pitch Report:  इंडियन प्रीमियर लीग (ipl 2025) अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। मंगलवार 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का अंतिम लीग मैच खेला जाएगा। लीग चरण का यह अहम मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस आधे घंटे पहले होगा।

यह मैच प्लेऑफ को ध्यान में रखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी अहम है। आरसीबी की हार या जीत से काफी कुछ बदल सकता है। अगर आरसीबी जीतती है तो वह टॉप 2 में जगह बना लेगी और क्वालिफायर 1 में उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा। अगर वह हारती है तो टीम को एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ना होगा। आरसीबी के 17 अंक हैं और उनके लिए गलती की बहुत कम गुंजाइश है। शीर्ष पर पहुंचने के लिए उन्हें इस मैच में जीत की जरूरत है। हालांकि, इस मैच की जीत या हार से LSG की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा। उससे पहले आइए जानते हैं इस मैच में इकाना स्टेडियम की पिच का हाल कैसा रहने वाला है। 

LSG vs RCB Pitch Report: गेदबाजों के लिए कैसी रहेगी इकाना की पिच 

इकाना की पिच की बात करें तो अब तक यह गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। खासकर स्पिनों के लिए। पिच को आमतौर पर लो स्कोरिंग पिच माना जाता है। यह पिच धीमी है और इसमें ज्यादा उछाल भी नहीं है। यहां के मैदान में लाल और काली दोनों तरह की मिट्टी है, जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पिच 180 - 190 के बीच का अच्छा स्कोर माना जा सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि ओस अहम भूमिका निभाती है।

इकाना स्टेडियम अब तक कुल 21 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 9 बार जीत हासिल की है। जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 11 मैच जीते हैं। एक बार मैच का नतीजा नहीं निकला है। इस पिच पर उच्चतम स्कोर 235 है। जबकि सबसे कम स्कोर 108 रन है। पिछले मैच की दोनों पारी को 200 रन के स्कोर देखे गए थे। आईपीएल के इतिहास में पहली बार हैदराबाद ने इस मैदान पर 200 या अधिक रन का पीछा किया है। इस से यह पता लगाया जा सकता है कि लखनऊ की पिच इस साल बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त रही है। लेकिन स्पिन गेंदबाज भी यहां अपना अद्भुत कमाल दिखा रहे हैं।

LSG vs RCB Weather Update: कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में कुल 5 मैच खेले गए हैं। जिसमें LSG ने 2 और आरसीबी 3 मैच जीतने में सफल रही है। ऐसे में  बेंगलुरु का पलड़ा लखनऊ पर भारी रहा है। लखनऊ के मौसम की बात करें तो दिन में गर्मी रहेगी और तापमान 35 डिग्री के आसपास बना रहेगा, शाम को तापमान में गिरावट आने से राहत की उम्मीद है। पूरे मैच के दौरान आसमान साफ ​​रहेगा और बारिश की संभावना कम है, इसलिए प्रशंसकों को लखनऊ में पूरा मैच देखने को मिलेगा।

LSG vs RCB Playing XI:  संभावित प्लेइंग XI 

LSG Playing XI: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, आर्यन जुयाल, आकाश सिंह, अवेश खान, शाहबाज अहमद, विलियम ओ'रूर्के, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप।

इम्पैक्ट सब- अब्दुल समद/ दिग्वेश सिंह राठी

RCB Playing XI: विराट कोहली, फिल साल्ट, टिम डेविड, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रसिख सलाम, यश दयाल, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयष शर्मा/मयंक अग्रवाल

अन्य प्रमुख खबरें