LSG vs RCB Highlights IPL 2025: इंडियन प्रीयियर लीग ( IPL 2025) के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपरजाइंट्स (SSG) पर छह विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 118 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। RCB के लिए कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में 85 रन ठोककर लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली।
इस रोमांचक जीत के साथ आरसीबी ने नौ साल बाद आईपीएल क्वालीफायर-1 में जगह बनाई। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। प्लेऑफ में उनका मुकाबला 29 मई को क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स से होगा। 30 मई को एलिमिनेटर में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे। क्वालिफायर-1 की विजेता टीम फाइनल खेलेगी। एलिमिनेटर की विजेता टीम 1 मई को क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से भिड़ेगी। यह मैच जीतने वाली टीम 3 जून को फाइनल में क्वालिफायर-1 से भिड़ेगी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत के धमाकेदार शतक जड़ा। पंत ने 61 गेंदों पर नाबाद 118 रन बनाकर एलएसजी को 20 ओवर में 227/3 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। 228 रनों के जवाब में फिल साल्ट (30) और विराट कोहली (54) ने आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 61 रन जोड़े।
हालांकि आरसीबी ने 12वें ओवर तक 123 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और शतकीय साझेदारी कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। अग्रवाल ने 23 गेंदों में 41 रन और जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में 85 रन बनाए। आरसीबी ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 230 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। यह IPL इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज है।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। टीम की ओर से मिशेल मार्श ने 37 गेंदों पर 67 रनों तेज तर्रार पारी खेली। वहीं तीसरे नंबर पर कप्तान ऋषभ पंत ने 61 गेंदों पर नाबाद 118 रनों की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। वहीं, आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार,रोमारियो शेफर्ड और नुवान तुषारा को एक-एक विकेट मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी