MI vs LSG IPL 2025: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में मिशेल मार्श और एडम मार्करम के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हरा दिया। वहीं, मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन और सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक भी मुंबई को जीत नहीं दिला सका। 2022 में आईपीएल में पदार्पण करने वाली लखनऊ की मुंबई पर यह छठी जीत है। मुंबई ने लखनऊ को सिर्फ एक बार हराया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श (60) और एडेन मार्करम (53) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत मुंबई इंडियंस के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। हालांकि लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर विफल रहे और पवेलियन पहुंचकर निराश दिखे। इसके अलावा आयुष बदोनी 30 और डेविड मिलर ने 27 रन बनाए।
वहीं 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 2.2 ओवर में 17 रन के अंदर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नमन धीर (46) और सूर्यकुमार यादव (67) की तेजतर्रार पारियों ने टीम को मैच में वापस ला दिया। वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या ने अंत में नाबाद 28 (16) रन जरूर बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम 20 ओवर में 191/5 का स्कोर ही बना सकी। इसी के साथ लखनऊ ने 12 रन से मैच जीत लिया।
इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पांड्या ने पहले जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जो किसी भी आईपीएल कप्तान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है। इसके अलावा पांड्या ने 16 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह