LSG vs DC Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के रोमांचक सफर में मंगलवार को 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें फिलहाल 10-10 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स जहां लगातार अच्छा प्रदर्शन कर आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। वहीं लखनऊ की बात करें तो टीम का सफर अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है और अंतिम चार में पहुंचने के लिए उसे हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
IPL के 18वें मैच में ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। दिल्ली कैपिटल्स इस समय शानदार फॉर्म में है और उसने अब तक सात में से पांच मैच जीते हैं। टीम की ताकत उसका संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें कुलदीप यादव और मिशेल स्टार्क जैसे अनुभवी और विकेट लेने वाले गेंदबाज शामिल हैं। कुलदीप ने इस सीजन में अब तक सात मैचों में 12 विकेट लिए हैं, जबकि स्टार्क के नाम सात मैचों में 10 विकेट हैं। इनके अलावा युवा स्पिनर विप्रज निगम ने भी इस सीजन में सात विकेट लिए हैं और वह बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। निगम के पास इकाना स्टेडियम में खेलने का अनुभव है, जो उन्हें और खतरनाक बना सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उनके पास भी मैच विनर गेंदबाजों की कमी नहीं है। मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और एडेन मार्करम जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों ने इस सीजन में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, पिछले दो मैचों में पूरन का बल्ला न चलने से एलएसजी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और दोनों मैच हार गई। एक बार फिर पूरन और मार्करम पर टीम की बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी। अब देखना ये होगा की इकाना मैदान पर लखनऊ के नवाब दिल्ली के धुरंधरों से कैसे पार पात हैं। हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक छह मैच हुए हैं, जिसमें दोनों ने तीन-तीन मैच जीते हैं।
लखनऊ का इकाना स्टेडियम इस सीजन भी वैसा ही नजर आ रहा है, जैसा इसकी पहचान रही है। इकाना में खूब रन बन रहे हैं लेकिन यहां गेंदबाजों के लिए भी मदद है। चार मैचों में सिर्फ एक बार यहां 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। यहां गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को मदद मिलती है, जो अच्छा खेलेगा उसका पलड़ा भारी रहेगा। यही वजह है कि प्रशंसकों को कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। यहां खेले गए 18 आईपीएल मैचों में से आठ बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 9 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है, जिससे टॉस की भूमिका काफी अहम हो जाती है।
मौसम की बात करें तो मंगलवार को लखनऊ में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। उस समय तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। जिससे खिलाड़ियों को गर्मी के कारण थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है।
Lucknow Probable XI: मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, प्रिंस यादव/मयंक यादव,अवेश खान।
Delhi Probable XI: करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा/दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, डोनोवन फरेरा।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह