IPL 2025 KKR Vs SRH : इंडियन प्रिमियर लीग (IPL 2025) में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रनों से करारी शिकस्त दी। यह एसआरएच पर केकेआर की लगातार पांचवीं जीत है। सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले सीजन (2024) के फाइनल मैच में कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि IPL के इतिहास में KKR के सामने सनराइजर्स का प्रदर्शन फीका रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का साधारण प्रदर्शन इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। KKR ने हैदराबाद के खिलाफ 80 रनों की जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आईपीएल के इतिहास में केकेआर दिल्ली कैपिटल्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद पर लगातार पांच मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 2020-23 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद पर लगातार पांच मैच जीते थे। केकेआर ने 2023-25 के दौरान लगातार पांच मैच जीते हैं। 2018 में सीएसके ने हैदराबाद को लगातार चार बार हराया था। वहीं, 2020-21 के दौरान केकेआर ने हैदराबाद पर लगातार चार मैच जीते थे।
ताजा मैच की बात करें तो केकेआर की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में यह 20वीं जीत भी थी। इसके साथ ही नाइट राइडर्स आईपीएल के इतिहास में तीन विरोधी टीमों को 20 या उससे ज्यादा बार हराने वाली पहली टीम भी बन गई है। केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद को 20 बार हराया है।
वहीं, केकेआर ने आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स को 21 बार हराया है। हालांकि, इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस सबसे ऊपर है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल के इतिहास में केकेआर को 24 बार हराया है।
आईपीएल 2025 सीजन की प्वाइंट टेबल की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत के बाद केकेआर प्वाइंट टेबल में 10वें स्थान से छलांग लगाकर 5वें स्थान पर पहुंच गई है। केकेआर के 4 मैचों में दो जीत और दो हार के साथ चार अंक हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है। सनराइजर्स हैदराबाद के चार मैचों में एक जीत और तीन हार के साथ दो अंक हैं। टीम का नेट रन रेट भी काफी कम है।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह