Latest ICC Rankings में बदलाव, जसप्रीत बुमराह का नंबर-1 स्पॉट पाक गेंदबाज से खतरे में

खबर सार :-
Latest ICC Rankings में जसप्रीत बुमराह का नंबर-1 स्थान पाक के नौमान अली के खतरे में है। नौमान अली ने टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है, जबकि भारतीय क्रिकेटरों का वनडे रैंकिंग में दबदबा बना हुआ है।

Latest ICC Rankings में बदलाव, जसप्रीत बुमराह का नंबर-1 स्पॉट पाक गेंदबाज से खतरे में
खबर विस्तार : -

Latest ICC Rankings : आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नई हलचल देखने को मिल रही है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), जो हाल ही में दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने थे, अब अपने शीर्ष स्थान को लेकर पाक स्पिनर नौमान अली (Nauman Ali) से चुनौती महसूस कर रहे हैं। नौमान अली रैंकिंग में शानदार छलांग लगाते हुए बुमराह के करीब पहुंच गए हैं। फिलहाल, दोनों के बीच सिर्फ 29 अंक का अंतर है, जिससे बुमराह का नंबर-1 स्थान फिलहाल सुरक्षित है। लेकिन अंक कम होने की वजह से आने वाले समय में नम्बर एक की पोजीशन के लिए जद्दोजहद तेज होती दिखाई देगी।

नौमान अली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

नौमान अली (Nauman Ali) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 10 विकेट झटके और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी 2 विकेट हासिल किए। इसके परिणामस्वरूप उन्हें चार स्थान की ऊँची छलांग मिली, और वे अब दुनिया के नंबर-2 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, भारतीय क्रिकेट की स्थिति में भी कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर कदम रखा है, जबकि कुलदीप यादव को गेंदबाजी रैंकिंग में नुकसान हुआ है।

महिला क्रिकेट में वनडे बल्लेबाज स्मृति मंधाना नंबर-1

वनडे रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बना हुआ है। शुभमन गिल नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं, जबकि विराट कोहली (नंबर-5) और रोहित शर्मा (नंबर-3) भी टॉप-5 में बने हुए हैं। श्रेयस अय्यर ने एक स्थान का नुकसान उठाया, लेकिन वे अभी भी टॉप-10 में बने हुए हैं। कुलदीप यादव भी ओडीआई गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान नीचे गिरकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। महिला क्रिकेट में भारत की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) नंबर-1 वनडे बल्लेबाज के रूप में काबिज हैं, जबकि उनकी टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने भी रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन किया है।

अन्य प्रमुख खबरें