Jamie Smith-Brook Century : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने तूफानी शतक जड़कर सभी को चौंकातें हुए भारतीय गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए। ब्रूक ने भी अपना शतक जड़ा और अभी वह एक समय इंग्लैंड की टीम संकट में नजर आ रही थी, लेकिन स्मिथ की आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच का पूरा रुख ही पलट दिया।
Jamie Smith-Brook Century : सिराज की आग के बाद फिर स्मिथ की आंधी
दिन की शुरुआत में मोहम्मद सिराज ने लगातार दो गेंदों पर जो रूट (22 रन) और बेन स्टोक्स को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। एक समय ऐसा लगा था कि अंग्रेजी बल्लेबाजी सस्ते में सिमट जाएगी। इंग्लैंड की आधी टीम सिर्फ 84 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन इसके बाद जेमी स्मिथ मैदान पर आए और उन्होंने हालात को बदल डाला।
Jamie Smith-Brook Century : 80 गेंदों पर तूफानी शतक, स्मिथ की शानदार पारी
जेमी स्मिथ ने सिर्फ 80 गेंदों पर शतक जड़ा, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के मारे़े। उन्होंने आलराउंडर रविंद्र जडेजा की लगातार दो गेंदों पर दो चौके मारकर अपना शतक पूरा किया। यह पारी टेस्ट में कम ही देखने को मिलती है और यह इंग्लैंड के लिए अब तक के तेज शतकों में से एक रही।
Jamie Smith-Brook Century : ब्रूक-स्मिथ की साझेदारी 250 रनों के पार
हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ दोनों ने साझेदारी को 250 के पार कर चुके हैं। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 249 रन हो गया था, जिसमें स्मिथ 102 रन और ब्रूक 91 रन बनाकर क्रीज पर थे। खबर लिखे जाने तक ब्रूक 122 और स्मिथ 153 रन पर खेल रहे थें। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ले रहे थे। इस तूफानी शतक ने न सिर्फ इंग्लैंड को मुश्किल से बाहर निकाला, बल्कि भारतीय गेंदबाजों को भी बैकफुट पर डाल दिया। टेस्ट क्रिकेट में ऐसी आक्रामक पारियाँ दुर्लभ होती हैं, लेकिन जेमी स्मिथ और ब्रूक ने साबित कर दिया कि वह भविष्य के स्टार हैं।
इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक (गेंदों के आधार पर)
क्रम खिलाड़ी गेंदें विरोधी स्थान वर्ष
1 गिल्बर्ट जेसप 76 ऑस्ट्रेलिया द ओवल 1902
2 जॉनी बेयरस्टो 77 न्यूजीलैंड ट्रेंट ब्रिज 2022
3 हैरी ब्रूक 80 पाकिस्तान रावलपिंडी 2022
4 जेमी स्मिथ 80 भारत एजबेस्टन 2025
5 बेन स्टोक्स 85 न्यूजीलैंड लॉर्ड्स 2015
अन्य प्रमुख खबरें
BAN-W vs ENG-W : हीथर नाइट ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, इंग्लैंड ने 4 विकेट हराया
Muneeba Ali Run Out: मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर मचा घमासान, जानें क्या कहता है ICC का नियम
IND W vs PAK W: भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 88 रनों से धोया, क्रांति-दीप्ति को 3-3 विकेट
Mitchell Marsh: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज
IND vs WI Highlights: भारत ने पारी और 140 रन से जीता अहमदाबाद टेस्ट, जडेजा ने झटके 4 विकेट
ब्यू वेबस्टर टखने की चोट के कारण शेफ़ील्ड शील्ड के शुरुआती मैच से बाहर, आगे की फिटनेस पर नजर
IND vs WI Test Live Score: भारत की पहली पारी 448 रनों पर घोषित, वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई 286 रनों की बढ़त, राहुल-जुरेल और जडेजा ने जड़े शतक