Jaipur Sawai Mansingh Stadium: राजस्थान के जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम को सात दिनों में चौथी बार से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खास बात ये है कि इस स्टेडियम (SMS Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीन मैच अभी और होने हैं, लेकिन इन मैचों से पहले स्टेडियम को लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है।
IPL मैच से पहले बुधवार को राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर "HMX बम ब्लास्ट सवाई मानसिंह स्टेडियम ऑपरेशन प्रभाकर दिविज" नाम से एक मेल आया, जिसमें पाकिस्तान से पंगा न लेने की बात कही गई है और कहा गया है कि पाकिस्तान के भारत में स्लीपर सेल हैं। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के तहत अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई है। राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस को सूचित कर दिया गया है और साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपियों की तलाश जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम में 24 घंटे निगरानी के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं।
बता दे कि इससे पहले 8,12 और 13 मई को स्टेडियम (SMS Stadium) को बम की धमकी मिली थी। जबकि 9 मई को जयपुर मेट्रो को भी ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। इसके अलावा 20 फरवरी को SMS मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसी तरह 4 अक्टूबर 2023 को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत पूरे भारत के 100 से ज़्यादा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिला था।
अन्य प्रमुख खबरें
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर