IPL 2026 Auction: प्रशांत वीर-कार्तिक शर्मा बने IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, CSK ने खोला खजाना

खबर सार :-
IPL Auction 2026 LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में खिलाड़ियों के लिए बोली आज लग रही है। इस मिनी-ऑक्शन में 10 टीमें दुनिया भर के कुल 77 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी। इन खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बारिश होगी क्योंकि सभी टीमों के पास मिलाकर 237 करोड़ से ज़्यादा का पर्स है।

IPL 2026 Auction: प्रशांत वीर-कार्तिक शर्मा बने IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, CSK ने खोला खजाना
खबर विस्तार : -

IPL Auction 2026 Live: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) के 19वें सीजन के लिए मिनी-ऑक्शन अबू धाबी में शुरू हो गया है। 360 से ज़्यादा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जा रही है। शाम तक यह तय हो जाएगा कि 77 खिलाड़ियों में से कौन किस टीम में शामिल होगा। खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 टीमों के पास कुल 237.55 करोड़ रुपये का पर्स है। ऑक्शन में 40 खिलाड़ियों की बेस प्राइस टॉप कैटेगरी यानी 2 करोड़ है। जबकि 227 खिलाड़ी 30 लाख की बेस प्राइस पर उपलब्ध होंगे, जो सबसे कम बेस प्राइस कैटेगरी है।

IPL Auction 2026 Live: सीएसके ने खेला बड़ा दांव

आईपीएल के 19वें सीजन के ऑक्शन में जहां कई बड़े नामों को लेकर पहले से चर्चा देखने को मिल रही थी तो वहीं अब भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों को अपना हिस्सा बनाने में भी फ्रेंचाइजियों के बीच दिलचस्पी देखने को मिली। मंगलवार को IPL 2026 नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाकर सबको चौंका दिया। पांच बार की चैंपियन CSK ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा के लिए अपना खजाना खोल दिया और दोनों पर 28 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च किए।

IPL Auction 2026 Live: प्रशांत-कार्तिक बने IPL के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

CSK ने  प्रशांत और कार्तिक दोनों को 14.20 करोड़ में खरीदा गया, और कार्तिक को भी 14 करोड़ 20 लाख भारी भरकम रकम में खरीदा। इसी के साथ ही प्रशांत और कार्तिक IPL इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। दरअसल अनकैप्ड खिलाड़ी वह होता है जिसने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हो। प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा IPL नीलामी में सबसे महंगे 'अनकैप्ड खिलाड़ी' बन गए हैं। पांच बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इन दोनों युवा खिलाड़ियों को 14.2 करोड़ रुपये में खरीदा है।

IPL Auction 2026 Live: कौन है प्रशांत वीर ?

बाएं हाथ के खिलाड़ी प्रशांत वीर का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें खरीदने में सबसे पहले दिलचस्पी दिखाई। इसके बाद मुंबई इंडियंस भी बोली लगाने की होड़ में शामिल हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स ने भी प्रशांत को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और 1.30 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इस बीच, राजस्थान रॉयल्स भी मैदान में उतर गई। सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर सबको चौंका दिया, लेकिन आखिरकार CSK प्रशांत को हासिल करने में कामयाब रही। 20 साल के प्रशांत वीर ने 2 फर्स्ट-क्लास मैचों में 2 विकेट लिए हैं, जबकि 9 T20 मैचों में उन्होंने 16.66 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। उन्होंने 28 की औसत से 112 रन भी बनाए हैं।

IPL Auction 2026 Live: कौन है कार्तिक शर्मा

दूसरी ओर, 19 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक बनाया है, को खरीदने में मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने दिलचस्पी दिखाई। आखिरकार, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को, जिसका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, 14.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया।

कार्तिक ने 8 फर्स्ट-क्लास मैच, 9 लिस्ट-ए मैच और 12 T20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 2 शतक और फर्स्ट-क्लास मैचों में 3 शतक बनाए हैं। इससे पहले, IPL नीलामी में सबसे महंगे 'अनकैप्ड खिलाड़ी' का रिकॉर्ड आवेश खान के नाम था, जिन्हें IPL 2022 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। IPL 2021 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने कृष्णप्पा गौतम पर 9.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे। शाहरुख खान (पंजाब किंग्स) और राहुल तेवतिया (गुजरात टाइटन्स) को IPL 2022 की नीलामी में 9-9 करोड़ रुपये में खरीदा गया।
 

अन्य प्रमुख खबरें