IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे खिलाड़ी; अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों की बारिश

खबर सार :-
IPL 2026 नीलामी में कैमरून ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी बने। जानें कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर जैसे अनकैप्ड सितारों पर क्यों हुई करोड़ों की बारिश। देखें टॉप 20 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट।

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे खिलाड़ी; अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों की बारिश
खबर विस्तार : -

अबू धाबी: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए हुई मिनी नीलामी (Mini Auction) ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। अबू धाबी (Abu Dhabi) में आयोजित इस ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में न केवल विदेशी सितारों बल्कि घरेलू युवा प्रतिभाओं पर भी जमकर पैसा बरसा। इस बार की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सबसे आक्रामक अंदाज में नजर आईं।

कैमरून ग्रीन ने रचा इतिहास, KKR ने लगाया सबसे बड़ा दांव

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) इस नीलामी के सबसे चमकते सितारे रहे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके साथ ही ग्रीन आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। KKR ने अपनी गेंदबाजी को धार देने के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) पर भी 18 करोड़ रुपये खर्च किए, जिससे वे सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए।

अनकैप्ड भारतीयों की चमकी किस्मत: कार्तिक और प्रशांत बने 'करोड़पति'

इस नीलामी की सबसे बड़ी चर्चा दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों, कार्तिक शर्मा (Karthik Sharma) और प्रशांत वीर (Prashant Veer) को लेकर रही। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने भविष्य की टीम तैयार करने के इरादे से इन दोनों युवाओं पर 14.20-14.20 करोड़ रुपये का दांव खेला। 19 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा और उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर प्रशांत वीर अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।

IPL 2026 Auction के अन्य प्रमुख आकर्षण

 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन (liam livingstone) को 13 करोड़ रुपये में जोड़कर अपनी बल्लेबाजी को मजबूती दी।

 दिल्ली कैपिटल्स (DC): जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी (Aqib Nabi) को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया। साथ ही श्रीलंका (Sri Lanka) के पथुम निसांका (Pathum Nissanka) को 4 करोड़ में शामिल किया।

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): पुराने साथी वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में वापस बुलाया।

 राजस्थान रॉयल्स (RR): फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को 7.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

नीलामी (IPL 2026 Auction) के दौरान मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) (9.20 करोड़, KKR) और जोश इंग्लिस (Josh English) (8.60 करोड़, LSG) जैसे खिलाड़ियों के लिए भी फ्रैंचाइजी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

IPL 2026 Auction: शीर्ष 20 सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची

इस साल की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सबसे बड़ी बोलियाँ लगाकर सबको चौंका दिया, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने घरेलू प्रतिभाओं पर भारी निवेश किया है।

रैंक खिलाड़ी का नाम टीम भूमिका बेस प्राइस (Cr) नीलामी कीमत (Cr)
1 कैमरून ग्रीन KKR बल्लेबाज 2.00 25.20
2 मथीशा पथिराना KKR गेंदबाज 2.00 18.00
3 कार्तिक शर्मा CSK बल्लेबाज 0.30 14.20
4 प्रशांत वीर CSK ऑलराउंडर 0.30 14.20
5 लियाम लिविंगस्टोन SRH ऑलराउंडर 2.00 13.00
6 मुस्तफिजुर रहमान KKR गेंदबाज 2.00 9.20
7 जोश इंग्लिस LSG बल्लेबाज 2.00 8.60
8 आकिब नबी DC ऑलराउंडर 0.30 8.40
9 रवि बिश्नोई RR गेंदबाज 2.00 7.20
10 जेसन होल्डर GT ऑलराउंडर 2.00 7.00
11 वेंकटेश अय्यर RCB ऑलराउंडर 2.00 7.00
12 राहुल चाहर CSK गेंदबाज 1.00 5.20
13 मंगेश यादव RCB ऑलराउंडर 0.30 5.20
14 बेन ड्वारशुइस PBKS ऑलराउंडर 1.00 4.40
15 पथुम निसांका DC बल्लेबाज 0.75 4.00
16 तेजस्वी दहिया KKR बल्लेबाज 0.30 3.00
17 जैक एडवर्ड्स SRH ऑलराउंडर 0.50 3.00
18 कूपर कोनोली PBKS ऑलराउंडर 2.00 3.00
19 मुकुल चौधरी LSG बल्लेबाज 0.30 2.60
20 एडम मिल्ने RR गेंदबाज 2.00 2.40

अन्य प्रमुख खबरें