RR vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 के 11वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। जबकि सीएसको को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। राजस्थान ने बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 182 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया और पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पर छह रन से जीत दर्ज की, लेकिन टीम निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर सकी। जिसके कारण कप्तान पराग पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया।
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रियान पराग पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 11वें मैच के दौरान धीमी ओवर-रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था। इसलिए कप्तान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने अपने दूसरे घरेलू मैदान गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स को कड़े मुकाबले में हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 182 रन बनाए। टीम के लिए नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रनों धमाकेदार पारी खेली। नीतीश ने अपनी पारी में 19 चौके और पांच छक्के जड़े। जबकि कप्तान रियान पराग ने भी 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। लेकिन टीम का निचला क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा।
चेन्नई के के लिए खलील अहमद, नूर अहमद और मथीसा पथिराना ने दो-दो विकेट झटके, जबकि जडेजा और अश्विन को एक-एक विकेट मिला। वहीं राजस्थान द्वारा मिले 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना पाई और छह रन से हार गई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा समर्थन नहीं मिला। हालांकि रवींद्र जडेजा ने 32 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान रायल्स के लिए श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया। हसरंगा ने 35 रन देकर 4 विकेट लिए।
अन्य प्रमुख खबरें
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?