PBKS vs LSG IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराकर पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब के 11 मैचों में अब 15 अंक हो गए हैं। हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना सकी। लखनऊ के लिए आयुष बदोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पारी के तीसरे ओवर में मिशेल मार्श बिना खाता खोले चलते बने। फिर उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर दूसरे ओपनर एडेन मार्करम भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम को हर छोटे अंतराल पर झटके लगते रहे। हालांकि, टीम के लिए आयुष बदोनी (ayush badoni) और अब्दुल समद ने थोड़ा संघर्ष किया। जिन्होंने छठे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की।
अब्दुल समद 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बदोनी ने आवेश खान के साथ 34 रनों की छोटी साझेदारी की लेकिन यह नाकाफी रही। लखनऊ की टीम 20 ओवर में 199 रन ही बना सकी। बदोनी (ayush badoni) ने 74 रनों की पारी खेली, जबकि आवेश खान 19 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 2 विकेट लिए। जबकि मार्को जेनसन और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने 91 रन बनाए। इसके अलावा जोश इंग्लिश (30 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (45) ने रनों की पारी खेली। अंत में शशांक सिंह ने 15 गेंदों में 33 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 5 गेंदों में 15 रन बनाकर टीम का स्कोर 236 तक पहुंचाया। लखनऊ की ओर से आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो-दो विकेट लिए। जबकि प्रिंस यादव को एक विकेट मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?