PBKS vs LSG IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराकर पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब के 11 मैचों में अब 15 अंक हो गए हैं। हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना सकी। लखनऊ के लिए आयुष बदोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पारी के तीसरे ओवर में मिशेल मार्श बिना खाता खोले चलते बने। फिर उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर दूसरे ओपनर एडेन मार्करम भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम को हर छोटे अंतराल पर झटके लगते रहे। हालांकि, टीम के लिए आयुष बदोनी (ayush badoni) और अब्दुल समद ने थोड़ा संघर्ष किया। जिन्होंने छठे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की।
अब्दुल समद 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बदोनी ने आवेश खान के साथ 34 रनों की छोटी साझेदारी की लेकिन यह नाकाफी रही। लखनऊ की टीम 20 ओवर में 199 रन ही बना सकी। बदोनी (ayush badoni) ने 74 रनों की पारी खेली, जबकि आवेश खान 19 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 2 विकेट लिए। जबकि मार्को जेनसन और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने 91 रन बनाए। इसके अलावा जोश इंग्लिश (30 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (45) ने रनों की पारी खेली। अंत में शशांक सिंह ने 15 गेंदों में 33 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 5 गेंदों में 15 रन बनाकर टीम का स्कोर 236 तक पहुंचाया। लखनऊ की ओर से आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो-दो विकेट लिए। जबकि प्रिंस यादव को एक विकेट मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास