IPL 2025 Points Table Updated: विराट कोहली (Virat Kohli) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही RCB पॉइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। दिल्ली की ओर से स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। वहीं बैंगलोर की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 3 और जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा के दमदार प्रदर्शन किया।
163 रनों का पीछा करते हुए RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही। RCB ने महज 26 रनों के अंदर तीन विकेट गंवा दिए। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। लेकिन, क्रुणाल ने 47 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली और डीसी की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पांड्या को दूसरे छोर पर विराट कोहली का भी अच्छा साथ मिला। कोहली ने 47 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। जबकि टिम डेविड ने पांच गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाकर आरसीबी को जीत दिलाई।
इस जीत के साथ ही रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम IPL 2025 की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रही। बैंगलोर की 10 मैचों में यह 7वीं जीत है, टीम के खाते में सबसे ज्यादा 14 अंक आए हैं। आरसीबी प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच गई है। उनकी नजरें बाकी बचे चार मैचों में से ज्यादा से ज्यादा मैच जीतकर टॉप-2 में अपनी जगह बनाए रखने पर होंगी, ताकि नॉकआउट मुकाबले में उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिल सकें।
वहीं, इस हार से दिल्ली कैपिटल्स को झटका लगा है। दिल्ली डीसी अब 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई है। इसके अलावा गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस टॉप-4 में हैं। इन चार टीमों के अलावा श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम भी प्लेऑफ की रेस बनी हुई है। पंजाब की टीम 5वें स्थान पर है।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास