KKR vs CSK IPL 2025: चेन्नई ने कोलकाता को हराकर बिगाड़ प्लेऑफ का खेल, इन 2 टीमों की हुई बल्ले-बल्ले

खबर सार : -
KKR vs CSK IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने हाथों हार के साथ ही कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी धराशायी हो गई हैं। जबकि सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। चेन्नई के लिए यह सम्मान की लड़ाई थी जिसे धोनी एंड कंपनी जीत लिया।

खबर विस्तार : -

KKR vs CSK IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 57वें मैच में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने हाथों दो विकेट से हरा का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी धराशायी हो गई हैं। जबकि सीएसके  प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। चेन्नई के लिए यह सम्मान की लड़ाई थी जिसे धोनी एंड कंपनी ने जीत लिया। 

KKR vs CSK IPL 2025: कोलकाता ने दिया था 160 रनों का लक्ष्य

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 179 रन बनाए। कोलकाता द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के दोनों ओपनर आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे खाता खोले बिना आउट हो गए। फिर आईपीएल में डेब्यू कर रहे उर्विल पटेल ने अच्छे शॉट लगाकर टीम को उम्मीद की राह पर वापस ला दिया। उर्विल ने 11 गेंदों पर 31 रनों की शानदार पारी खेली। 

लेकिन इसके बाद चेन्नई को दो जडेजा और अश्विन के रुप में दो और झटके लगे। हालांकि इसके बाद शिवम दुबे और डेवाल्ड ब्रेविस ने 67 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने 17 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। कोलकाता की ओर से वैभव अरोड़ा ने तीन और हर्षित राणा व वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। जबकि मोईन अली को एक सफलता मिली।

KKR vs CSK : नूर अहमद ने झटके चार विकेट 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए। टीम की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 48 और सुनील नारायण ने 26 रन बनाए। जबकि आंद्रे रसेल 38 और मनीष पांडे 36 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने चार विकेट लिए। जबकि अंशुल कंबोज और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर

इस हार के साथ ही अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो गया है। केकेआर की यह सीजन की छठी हार थी। 12 मैचों के इस टीम के 11 अंक हैं, वह तालिका में छठे नंबर पर है। अब अगर वह अपने दोनों मैच जीत जाती है तो उसके अधिकतम 15 अंक हो सकते हैं, ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना अब दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

IPL Playoff 2025: इन दो टीम की हुई बल्ले-बल्ले

उधर कोलकाता की हार का फायदा ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मिला है, जो फिलहाल अंक तालिका में क्रमश: 7वें और 5वें स्थान पर हैं। दिल्ली ने 11 में से 6 मैच जीते हैं और वह अधिकतम 19 अंकों तक पहुंच सकती है। लखनऊ ने 11 में से 5 मैच जीते हैं  वह 16 अंकों तक पहुंच सकती है।

अन्य प्रमुख खबरें