RCB vs KKR IPL 2025: बारिश में धुली केकेआर की उम्मीदें, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई टीम

खबर सार :-
ऑपरेशन सिंदूर' के बाद स्थगित होने के बाद आईपीएल का पहला मैच शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन शाम करीब 6 बजे शुरू हुई बारिश नहीं रुकी, जिसके कारण टॉस नहीं हो सका। इसी के साथ ही केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

खबर विस्तार : -

RCB vs KKR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक अहम मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।  मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।  ऐसे में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। जबकि RCB को भी प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला है।

RCB vs KKR: बारिश ने बिगाड़ा केकेआर का खेल

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर' के बाद स्थगित होने के बाद आईपीएल का पहला मैच शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन शाम करीब 6 बजे शुरू हुई बारिश नहीं रुकी, जिसके कारण टॉस नहीं हो सका। आखिरकार आयोजकों ने रात 10:24 बजे मैच रद्द घोषित कर दिया। KKR को हर हाल में यह मैच जीतना था, लेकिन बारिश ने सब कुछ धो दिया।

मौजूदा चैंपियन केकेआर के लिए यह सीजन बारिश और निराशाजनक प्रदर्शन के साथ समाप्त हुआ । टीम के अब तक 13 मैचों में सिर्फ 13 अंक  हैं। वे अब टॉ-4 में जगह नहीं बना सकते, क्योंकि अन्य टीमों के पास उनसे अधिक अंक हैं या उनका नेट रन रेट बेहतर है। केकेआर अपना आखिरी लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी, लेकिन वह मैच अब महज औपचारिकता रह गया है।

IPL Playoffs: जानें कैसा है आरसीबी का हाल

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो RCB के 12 मैचों में 17 अंक हैं।  टीम प्लेऑफ दौड़ में टॉप पर बनी हुई है। RCB को अभी बचे दो मैचों में से एक जीत ही उन्हें अंतिम चार में ले जाने के लिए काफी होगी। फिलहाल आरसीबी गुजरात टाइटंस (16 अंक) से आगे तालिका में टॉप पर है। आरसीबी अपना अगला मैच 23 मई को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी, जबकि 27 मई को उसका मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा।

अन्य प्रमुख खबरें