IPL 2025 playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 60वें मैच में रविवार (18 मई) को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। करो या मरो के इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शानदार शतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 205 रन बनाए।
साई सुदर्शन के शतक और शुभमन गिल की बेहतरीन पारी ने केएल राहुल के शतक पर पानी फेर दिया। गुजरात टाइटन्स के लिए साई सुदर्शन 61 गेंदों पर 108 और शुभमन गिल 93 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने नाबाद 112 रन बनाए थे। इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 30 और अक्षर पटेल ने 25 रनों की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस18 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। गुजरात की जीत का फायदा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स को भी मिला। इन दोनों टीमों ने भी 17-17 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। जीटी को अब 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ना है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला 21 मई को मुंबई इंडियंस से होगा।
प्लेऑफ में पहुंचने वाली 3 टीमें कंफर्म हो गई हैं। अब अंतिम स्थान के लिए तीन टीमों मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महाजंग होगी। ये तीनों टीमें अपने बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके और अपना नेट रन रेट बेहतर कर प्लेऑफ में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेंगी। आने वाले मैच इन टीमों के लिए काफी अहम होंगे और प्लेऑफ की अंतिम तस्वीर साफ करेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस 'महाजंग' को जीतकर टॉप 4 में शामिल होती है।
इंडियन प्रीमियर लगी (IPL 2025) के प्लेऑफ की रेस से कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह