IPL 2025 Playoffs Scenarios: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की प्लेऑफ की दौड़ से एक और टीम बाहर हो गई है। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। यह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई है। अब तीन टीमें- गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स- पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब चौथे और अंतिम स्थान के लिए मुकाबला सिर्फ दो टीमों- मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच है।
आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद यह मुंबई इंडियंस का पहला मैच होगा, जो 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जाएगा। यह मैच काफी हद तक प्लेऑफ की तस्वीर साफ कर सकता है। अगर मुंबई यह मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। जबकि दिल्ली बाहर हो जाएगी।
अगर दिल्ली कैपिटल्स यह मैच जीत जाती है तो उसके 15 अंक हो जाएंगे और मुंबई के 14 अंक ही रह जाएंगे। ऐसे में दोनों टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का एक और मौका होगा, जो उनके आखिरी लीग मैचों पर निर्भर करेगा। अगर दिल्ली अपने दोनों मैच (मुंबई और पंजाब के खिलाफ) जीत जाती है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे और वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। अगर मुंबई दिल्ली से हारने के बाद पंजाब को हरा देती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे। अगर दिल्ली पंजाब से हार जाती है तो उसके 15 अंक रह जाएंगे और वह बाहर हो जाएगी।
मुंबई के जीतने पर चौथे प्लेऑफ स्पॉट की तस्वीर 21 मई को ही साफ हो सकती है। लेकिन अगर दिल्ली जीत जाती है, तो फैसला 26 मई तक टल सकता है, जब मुंबई और पंजाब अपना अंतिम मैच खेलेंगे। प्लेऑफ की दौड़ जल्द ही खत्म हो सकती है, लेकिन शीर्ष दो स्थानों के लिए लड़ाई, जो फाइनल में पहुंचने के दो मौके प्रदान करती है, लीग के अंतिम चरण तक जारी रहने की संभावना है।
अन्य प्रमुख खबरें
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?