IPL 2025 Playoffs Scenarios: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की प्लेऑफ की दौड़ से एक और टीम बाहर हो गई है। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। यह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई है। अब तीन टीमें- गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स- पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब चौथे और अंतिम स्थान के लिए मुकाबला सिर्फ दो टीमों- मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच है।
आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद यह मुंबई इंडियंस का पहला मैच होगा, जो 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जाएगा। यह मैच काफी हद तक प्लेऑफ की तस्वीर साफ कर सकता है। अगर मुंबई यह मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। जबकि दिल्ली बाहर हो जाएगी।
अगर दिल्ली कैपिटल्स यह मैच जीत जाती है तो उसके 15 अंक हो जाएंगे और मुंबई के 14 अंक ही रह जाएंगे। ऐसे में दोनों टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का एक और मौका होगा, जो उनके आखिरी लीग मैचों पर निर्भर करेगा। अगर दिल्ली अपने दोनों मैच (मुंबई और पंजाब के खिलाफ) जीत जाती है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे और वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। अगर मुंबई दिल्ली से हारने के बाद पंजाब को हरा देती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे। अगर दिल्ली पंजाब से हार जाती है तो उसके 15 अंक रह जाएंगे और वह बाहर हो जाएगी।
मुंबई के जीतने पर चौथे प्लेऑफ स्पॉट की तस्वीर 21 मई को ही साफ हो सकती है। लेकिन अगर दिल्ली जीत जाती है, तो फैसला 26 मई तक टल सकता है, जब मुंबई और पंजाब अपना अंतिम मैच खेलेंगे। प्लेऑफ की दौड़ जल्द ही खत्म हो सकती है, लेकिन शीर्ष दो स्थानों के लिए लड़ाई, जो फाइनल में पहुंचने के दो मौके प्रदान करती है, लीग के अंतिम चरण तक जारी रहने की संभावना है।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह