IPL 2025 Points Table : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। इसी के साथ ही हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब खत्म हो गई हैं। SRH इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में दिल्ली पहले बल्लेबीज करते हुए 133/7 का स्कोर बनाया। दिल्ली के ट्रिस्टन स्टब्स नाबाद 41 और इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा 41 रन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों के बीच 66 रन की साझेदारी हुई, जिसके दम पर दिल्ली का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन तक पहुंच सका। लेकिन बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया और आखिरकार मैच बिना नतीजे के खत्म हो गया।
इस बारिश की वजह से मैच बेनतीजा रहने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। SRH की टीम अब 11 मैचों के बाद 7 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर है। इसी के साथ ही पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम अब प्लेऑफ से बाहर हो गई है। अगर हैदराबाद अपने बचे हुए 3 मैच जीत भी जाता है तो उसके पास कुल 13 अंक ही होंगे। यानी अब हैदराबाद की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। राजस्थान और चेन्नई के बाद हैदराबाद अब तीसरी टीम बन गई है जो आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। वहीं, DC की टीम 13 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है।
RCB की टीम 16 अंकों के साथ टॉप पर है। 15 के साथ पंजाब किंग्स दूसरे नंबर पर है। मुंबई की टीम है 11 में से 7 मैच जीते हैं और 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं गुजरात (GT) की टीम 10 में 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। आईपीएल 2025 में सबसे तगड़ा मुकाबला कोलकाता (KKR) और लखनऊ (LSG) के बीच है। कोलकाता के फिलहाल 11 मैचों में 11 अंक हैं। यानी अगर KKR बाकी बचे 3 मैच जीत जाती है, तो उसके 17 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं लखनऊ की टीम के भी 10 अंक हैं और 3 मैच बचे हैं। अगर वह भी अपने सभी मैच जीत जाती है, तो उसके भी 16 अंक हो जाएंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Vaibhav Suryavanshi : IPL डेब्यू की पहली गेंद पर छक्का लगाकर 14 साल के वैभव ने मचाई खलबली
क्रिकेट
11:54:01
DC vs KKR: सुनील नारायण के आगे दिल्ली कैपिटल्स ने टेके घुटने, 14 रन से जीता कोलकाता
क्रिकेट
05:00:54
IPL 2025: पंजाब किंग्स के दमदार प्रदर्शन के बावजूद क्यों टेंशन में है टीम, सामने आई ये बड़ी वजह
क्रिकेट
09:21:42
Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले किया संन्यास का ऐलान
क्रिकेट
03:22:22
SRH vs MI: 'ट्रेंट' ने ढीले किए हैदराबाद के नट 'बोल्ट', मुंबई ने दर्ज की लगातार चौथी जीत
क्रिकेट
07:28:27
MI vs SRH IPL 2025 : हैदराबाद को हराकर मुंबई इंडियसं ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
क्रिकेट
04:31:47
RCB vs RR: फिर हारी हुई बाजी जीती RCB , 19वें ओवर में हेजलवुड ने पलटा मैच
क्रिकेट
18:23:29
IPL 2025 : SRH पर फिर भारी पड़ी KKR, लगातार 5वीं जीत दर्ज कर बनाया रिकॉर्ड
क्रिकेट
13:49:48
IPL 2025 : SRH पर फिर भारी पड़ी KKR, लगातार 5वीं जीत दर्ज कर बनाया रिकॉर्ड
क्रिकेट
09:49:20
Mayank Yadav : LSG के लिए खुशखबरी, 156 की रफ्तार से कहर बरपाने वाले खिलाड़ी की वापसी
क्रिकेट
12:36:40