IPL 2025 Points Table : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। इसी के साथ ही हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब खत्म हो गई हैं। SRH इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में दिल्ली पहले बल्लेबीज करते हुए 133/7 का स्कोर बनाया। दिल्ली के ट्रिस्टन स्टब्स नाबाद 41 और इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा 41 रन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों के बीच 66 रन की साझेदारी हुई, जिसके दम पर दिल्ली का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन तक पहुंच सका। लेकिन बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया और आखिरकार मैच बिना नतीजे के खत्म हो गया।
इस बारिश की वजह से मैच बेनतीजा रहने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। SRH की टीम अब 11 मैचों के बाद 7 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर है। इसी के साथ ही पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम अब प्लेऑफ से बाहर हो गई है। अगर हैदराबाद अपने बचे हुए 3 मैच जीत भी जाता है तो उसके पास कुल 13 अंक ही होंगे। यानी अब हैदराबाद की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। राजस्थान और चेन्नई के बाद हैदराबाद अब तीसरी टीम बन गई है जो आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। वहीं, DC की टीम 13 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है।
RCB की टीम 16 अंकों के साथ टॉप पर है। 15 के साथ पंजाब किंग्स दूसरे नंबर पर है। मुंबई की टीम है 11 में से 7 मैच जीते हैं और 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं गुजरात (GT) की टीम 10 में 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। आईपीएल 2025 में सबसे तगड़ा मुकाबला कोलकाता (KKR) और लखनऊ (LSG) के बीच है। कोलकाता के फिलहाल 11 मैचों में 11 अंक हैं। यानी अगर KKR बाकी बचे 3 मैच जीत जाती है, तो उसके 17 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं लखनऊ की टीम के भी 10 अंक हैं और 3 मैच बचे हैं। अगर वह भी अपने सभी मैच जीत जाती है, तो उसके भी 16 अंक हो जाएंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास