IPL 2025 Rishabh Pant : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का रोमांच शुरू हो चुका है। आईपीएल 2025 में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। 4 मैचों में से टीम ने 2 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि न सिर्फ टीम का स्कोर सही नहीं रहा बल्कि सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का भी फ्लॉप शो देखने को मिला।
फैंस को उम्मीद थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों को तारे दिखाएंगे। लेकिन, सीजन के पहले चार मैचों में ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चल पाया है। इसके बाद से उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा और टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा जताते हुए टीम की कमान संभालने की जिम्मेदारी सौंपी। लेकिन, पंत कप्तानी के मोर्चे पर भी विफल साबित हुए हैं। पंत की कप्तानी में टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है। टीम को चार मैचों में दो जीत और दो हार का सामना करना पड़ा है।
एलएसजी के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चल रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पंत ने पिछले चार मैचों में कुल 19 रन बनाए हैं। पंत का सर्वोच्च स्कोर 15 रन है। पंत ने अब तक चार मैचों में कुल 32 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ छक्का निकला है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंत खाता खोले बिना आउट हो गए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अपना खाता खोला, लेकिन 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ भी पंत का बल्ला नहीं चला, वे सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी पंत दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पंत की बल्लेबाजी की विफलता लखनऊ सुपर जायंट्स के मध्य क्रम को प्रभावित कर रही है। निकोलस पूरन और मिशेल मार्श ने टूर्नामेंट में रन बनाए हैं। लेकिन, उनकी बल्लेबाजी के अलावा एलएसजी के लिए कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया है। ऑरेंज कैप की दौड़ में निकोलस पूरन 201 रन बनाकर सबसे ऊपर हैं और एलएसजी के लिए बतौर ओपनर खेल रहे मिशेल मार्श 184 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा एलएसजी का कोई भी बल्लेबाज टॉप 20 में भी नहीं है।
पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स को अब अपना अगला मैच केकेआर के खिलाफ खेलना है। यह मैच 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच में सबकी नजरें एक बार फिर पंत की बल्लेबाजी पर होंगी। फैंस को उम्मीद है कि पंत यहां बड़ा स्कोर बनाकर शानदार वापसी करेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह