Mayank Yadav : LSG के लिए खुशखबरी, 156 की रफ्तार से कहर बरपाने वाले खिलाड़ी की वापसी

Summary : Mayank Yadav IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सफर लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं

Mayank Yadav IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सफर लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें चार में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। तेज गेंदबाजी लखनऊ के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। शार्दुल ठाकुर के अलावा लखनऊ के लिए कोई और तेज गेंदबाज ज्यादा कारगर साबित नहीं हुआ। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे से अच्छी खबर आ रही है। 

Mayank Yadav की वापसी पक्की

दरअसल 156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) की टीम में वापसी हो गई है। उम्मीद है कि वह शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते नजर आएंगे। हालांकि उनका मैदान पर उतरना कुछ फिटनेस टेस्ट के बाद निर्भर करेगा। मयंक यादव की पीठ में चोट थी, जिसके कारण वह बाहर चल रहे थे।

 इस सीजन की शुरुआत में उनकी वापसी लगभग तय थी, लेकिन अचानक उनके पैर के अंगूठे में फिर से चोट लग गई। जिससे उनकी वापसी में और देरी हो गई। एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो के जरिए मयंक की वापसी की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा- "मयंक यादव वापस आ गए हैं"।

मयंक के IPL प्रदर्शन ने टीम इंडिया में दिलाई थी जगह

बता दें कि रफ्तार के सौदागर Mayank Yadav पिछले साल आईपीएल 2024 में धमाकेदार एंट्री की थी। उन्होंने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंककर सबको चौंका दिया था और 4 मैचों में 7 विकेट भी चटकाए थे। मयंक के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें उसी साल टीम इंडिया की टी20 टीम में जगह दिलाई। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों में 4 विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खुद को साबित किया। लेकिन इसके बाद पीठ में चोट के कारण वह फिर मैदान से दूर हो गए।

पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर लखनऊ

IPL 2025 की बात करें तो एलएसजी ने अब तक 7 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है। गेंदबाजी इकाई की गहराई अभी भी चिंता का विषय है। ऐसे में मयंक की वापसी टीम के लिए परफेक्ट टाइमिंग साबित हो सकती है। राजस्थान रॉयल्स भी खुद फॉर्म की तलाश में है, ऐसे में यह मैच मयंक के लिए लय में वापस आने का शानदार मौका हो सकता है।

अन्य प्रमुख खबरें