Mayank Yadav IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सफर लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें चार में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। तेज गेंदबाजी लखनऊ के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। शार्दुल ठाकुर के अलावा लखनऊ के लिए कोई और तेज गेंदबाज ज्यादा कारगर साबित नहीं हुआ। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे से अच्छी खबर आ रही है।
दरअसल 156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) की टीम में वापसी हो गई है। उम्मीद है कि वह शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते नजर आएंगे। हालांकि उनका मैदान पर उतरना कुछ फिटनेस टेस्ट के बाद निर्भर करेगा। मयंक यादव की पीठ में चोट थी, जिसके कारण वह बाहर चल रहे थे।
इस सीजन की शुरुआत में उनकी वापसी लगभग तय थी, लेकिन अचानक उनके पैर के अंगूठे में फिर से चोट लग गई। जिससे उनकी वापसी में और देरी हो गई। एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो के जरिए मयंक की वापसी की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा- "मयंक यादव वापस आ गए हैं"।
बता दें कि रफ्तार के सौदागर Mayank Yadav पिछले साल आईपीएल 2024 में धमाकेदार एंट्री की थी। उन्होंने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंककर सबको चौंका दिया था और 4 मैचों में 7 विकेट भी चटकाए थे। मयंक के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें उसी साल टीम इंडिया की टी20 टीम में जगह दिलाई। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों में 4 विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खुद को साबित किया। लेकिन इसके बाद पीठ में चोट के कारण वह फिर मैदान से दूर हो गए।
IPL 2025 की बात करें तो एलएसजी ने अब तक 7 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है। गेंदबाजी इकाई की गहराई अभी भी चिंता का विषय है। ऐसे में मयंक की वापसी टीम के लिए परफेक्ट टाइमिंग साबित हो सकती है। राजस्थान रॉयल्स भी खुद फॉर्म की तलाश में है, ऐसे में यह मैच मयंक के लिए लय में वापस आने का शानदार मौका हो सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी