CSK vs KKR IPL 2025 : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से हरा दिया। आईपीएल 2025 में बतौर कप्तान एमएस धोनी का यह पहला मैच था, जहां उन्हें अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा। सीएसके की 6 मैचों में यह 5वीं हार है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की 6 मैचों में यह तीसरी जीत है।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नारायण (Sunil Narayan) ने एक बार फिर खुद को बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित किया और अपनी गेंदबाजी का दमखम दिखाया। जिस तरह से उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में ध्वस्त किया, वह काबिले तारीफ है। नारायण ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए और अपनी टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए। नारायण एंड कंपनी की खतरनाक गेंदबाजी के सामने पांच बार की चैंपियन टीम महज 103 रन पर आउट हो गई। जिसे केकेआर ने 59 गेंद शेष रहते ही 59 8 विकेट से जीत लिया। नारायण को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
KKR के लिए जीता सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
आईपीएल 2018 से अब तक नारायण (Sunil Narayan) 99 मैचों में 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं। केकेआर के लिए यह अवॉर्ड जीतने की बात करें तो नारायण की कोई बराबरी नहीं है। उन्होंने केकेआर के लिए 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है, जो सबसे ज्यादा है। आंद्रे रसेल ने 15 बार ऐसा किया है।
36 वर्षीय इस गेंदबाज ने अब तक 181 आईपीएल मैचों में 25.46 की औसत से 185 विकेट लिए हैं और वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। आईपीएल एक बेरहम खेल है जहां स्पिन गेंदबाजों को खास तौर पर छक्के लगाने के लिए निशाना बनाया जाता है। युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी पर इस लीग में अब तक 200 से ज्यादा छक्के लग चुके हैं, वहीं नारायण ने सिर्फ 175 छक्के खाए हैं।
सुनील नारायण ने सीएसके के खिलाफ अब तक 26 विकेट लिए हैं, जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं। नारायण का जादू सिर्फ सीएसके पर ही नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ भी चलता है। टी20 क्रिकेट में धोनी ने इस मिस्ट्री बॉलर के खिलाफ सिर्फ 52.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और औसत सिर्फ 16 का रहा है। खास बात यह है कि धोनी आईपीएल में नारायण की गेंदबाजी पर सिर्फ एक बार ही चौका लगा पाए हैं और यह चौका भी फ्री हिट पर आया था।
अन्य प्रमुख खबरें
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले गरजा Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध
AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक
Suresh Raina: मुश्किल में फंसे क्रिकेट सुरेश रैना, ईडी ने इस मामले में भेजा समन
AUS vs SA : 22 साल की उम्र में डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास