Jasprit Bumrah : इंडिया प्रिमियर लीग (IPL 2025) में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह खेलने के लिए तैयार हैं। बुमराह अपनी टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड गए है। प्रशंसकों के लिए खुशी की बात ये है कि जसप्रीत बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच में वह खेल सकते हैं।
बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट (BGT)के दूसरे दिन पीठ में चोट लगने के बाद बुमराह मैदान से बाहर हो गए थे। उस चोट के कारण बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-1 से जीती। तब से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेले थे, जबकि आईपीएल में भी उनके खेलने पर संदेह था।
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर बुमराह की वापसी की खबर साझा की और कैप्शन दिया- 'The Lion is Back'(शेर वापस आ रहा है )। बुमराह सुबह सीओई में अभ्यास मैच खेलने और फिर मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद शनिवार शाम को मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए। बुमराह की उपलब्धता आधिकारिक तौर पर तब पता चलेगी जब मुंबई इंडियंस रविवार को शाम 5:30 बजे प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, उसके बाद शाम 6 बजे से 9 बजे तक वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास करेगी।
2013 में आईपीएल में पदार्पण करने के बाद से ही बुमराह मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी का मुख्य आधार रहे हैं और उन्होंने फ्रैंचाइज़ी के लिए 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं। बुमराह की वापसी से टीम की गेंदबाजी मजबूत होगी, जो चार मैचों में दो अंक लेकर आठवें स्थान पर है और उसे प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए और जीत की जरूरत है।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज
IND vs WI Highlights: भारत ने पारी और 140 रन से जीता अहमदाबाद टेस्ट, जडेजा ने झटके 4 विकेट
ब्यू वेबस्टर टखने की चोट के कारण शेफ़ील्ड शील्ड के शुरुआती मैच से बाहर, आगे की फिटनेस पर नजर
IND vs WI Test Live Score: भारत की पहली पारी 448 रनों पर घोषित, वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई 286 रनों की बढ़त, राहुल-जुरेल और जडेजा ने जड़े शतक
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी