GT vs PBKS: 97 पर थे श्रेयस बोले मेरे शतक की चिंता मत करो....शशांक ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Summary : GT vs PBKS: आईपीएल 2025 ( IPL 2025) के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रन से हराकर शानदार शुरुआत की। इस जीत में

Shashank Singh on Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 ( IPL 2025) के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रन से हराकर शानदार शुरुआत की। इस जीत में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की नाबाद 97 रन की पारी और शशांक सिंह (Shashank Singh) की तूफानी बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई।

IPL 2025: श्रेयस के शतक न बनाने का खोला राज

पंजाब किंग्स की पारी के आखिरी ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर 97 रन पर थे, लेकिन शशांक सिंह को निर्देश दिया गया कि वे हर गेंद पर चौके-छक्के लगाने की कोशिश करें। शशांक ने भी यही किया और आखिरी ओवर में 23 रन जोड़कर टीम का स्कोर 243/5 पर पहुंचा दिया। शशांक ने 16 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए।

हालांकि मैच के बाद शशांक ने कहा, "मैंने स्कोरबोर्ड नहीं देखा था, लेकिन जब मैंने पहली गेंद पर चौका लगाया तो मैंने देखा कि श्रेयस 97 रन पर हैं। मैं उनसे पूछने जा रहा था कि क्या मुझे सिंगल लेना चाहिए, लेकिन उन्होंने खुद कहा कि मेरे शतक की चिंता मत करो। ऐसा कहना बहुत हिम्मत और टीम भावना दिखाता है।"

PBKS vs GT: शशांक ने की श्रेयस की कप्तानी की तारीफ

शशांक ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा, "श्रेयस की कप्तानी सहज निर्णयों पर आधारित है। इसलिए वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं। हमें पता था कि वैशाक को कब लाना है और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मुश्किल ओवरों में सटीक यॉर्कर फेंकी और हमें जीत दिलाई।" इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत की है और अपने इरादे साफ कर दिए हैं।

विजयकुमार वैशाक ने जबरदस्त गेंदबाजी

बता दें कि गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 244 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे हासिल करने के लिए उन्होंने शानदार शुरुआत की। साई सुदर्शन (74 रन), जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड की पारियों ने टीम को 14वें ओवर तक मजबूत स्थिति में रखा। गुजरात ने 9 से 14 ओवर के बीच 87 रन बनाए और उन्हें आखिरी छह ओवर में 75 रन चाहिए थे।

लेकिन, पंजाब किंग्स के 'इम्पैक्ट प्लेयर' विजयकुमार वैशाक ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने अपने पहले दो ओवर में सिर्फ 10 रन दिए और 10 डॉट बॉल फेंकी, जिससे गुजरात की लय टूट गई। पंजाब ने लगातार तीन ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगाई, जिससे गुजरात मैच से बाहर हो गया।

 

अन्य प्रमुख खबरें