IPL 2025 GT Vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 11 रनों से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पंजाब की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने दमदार पारी खेलते हुए 97 रन* बनाए और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने पहले विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की। हालांकि प्रभसिमरन (5 रन) को कगिसो रबाडा ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्य ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 51 रन जोड़े। अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक के करीब पहुंचे प्रियांश आर्य 23 गेंदों पर 47 रन बनाकर राशिद खान के हाथों कैच आउट हो गए।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त फॉर्म दिखाते हुए 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे. इसके अलावा शशांक सिंह (44), मार्कस स्टोइनिस (20) और अजमतुल्लाह उमरजई (16) ने भी उपयोगी योगदान दिया. पंजाब ने 20 ओवर में 243/6 का विशाल स्कोर बनाया. गुजरात की ओर से साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि राशिद खान और कैगिसो रबाडा को 1-1 विकेट मिला।
वहीं, 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन वह लक्ष्य से 11 रन पीछे रह गई। कप्तान शुभमन गिल (33 रन, 14 गेंद) ने तेज शुरुआत की, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में उन्हें आउट कर बड़ा झटका दिया। इसके बाद साई सुदर्शन (74 रन, 41 गेंद) और जोस बटलर (54 रन, 33 गेंद) ने मजबूत साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया।
अर्शदीप सिंह ने साई सुदर्शन को आउट कर गुजरात को दूसरा झटका दिया, जबकि मार्को जेनसन ने जोस बटलर को पवेलियन भेजा। शेरफेन रदरफोर्ड (39) और राहुल तेवतिया (28) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरे, लेकिन टीम 232/6 तक ही पहुंच सकी। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और मार्को जेनसन को एक-एक सफलता मिली।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह