IPL 2025 Glen Maxwell: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। हर मैच के साथ प्लेऑफ की जंग अब दिलचस्प होती जा रही है। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS ) के बीच 44वां मैच खेला गया जो बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाए थे।
बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब तक केकेआर ने एक ओवर में बिना कोई विकेट खोए 7 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश ने मैच नहीं होने दिया और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में एक अंक पाकर पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि मुंबई इंडियंस की टीम अब पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, केकेआर की टीम को सिर्फ सात अंक मिले हैं और वह अंक तालिका में 7वें स्थान पर है।
मैच में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन ने खास योगदान दिया। प्रियांश आर्य ने 35 गेंदों में 69 और प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों में 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (glen maxwell) की न चलना अभी भी टीम लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आउट होने से पहले 8 गेंदों में 7 रनों की पारी खेली। वह एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में उलझ गए। आईपीएल 2025 में मैक्सवेल (glen maxwell) का बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा है। सिर्फ एक 30 रन की पारी को छोड़कर, वह दहाई का आंकड़ा छूने के लिए भी संघर्ष करते रहे हैं। मैक्सवेल ने अपने आईपीएल 2025 की शुरुआत शून्य से की थी। दूसरे मैच में उन्होंने 30 रन बनाए। तब से उनके स्कोर क्रमशः 1, 3, 7 और 7 रहे हैं।
पंजाब किंग्स की टीम फिलहाल 9 मैचों में 5 जीत के साथ 9 अंक हैं और यह टीम अंक तालिका में टॉप-4 में बनी हुई है। अगर ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म बाकी बचे मैचों में अच्छा रहा तो पंजाब किंग्स के लिए टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करना अहम होगा, क्योंकि अब प्लेऑफ की रेस पहले से ज्यादा तेज और कठिन हो जाएगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर